केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद के स्थगन को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. शिवराज सिंह ने कहा कि कल यानी गुरुवार को संसद में कृषि पर चर्चा थी, लेकिन विपक्ष के चलते कृषि और किसान कल्याण पर चर्चा नहीं हो सकी. कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष चाहता ही नहीं है कि कृषि और किसान कल्याण पर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि अगर आज भी कृषि पर चर्चा के दौरान या पहले विपक्ष हंगामा करता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि हाथी के दांत खाने के अलग और दिखाने के अलग हैं. साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि विपक्ष किसान विरोधी है.
मीडिया से वार्ता के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कृषि एवं किसान कल्याण मतलब खेती-बाड़ी और किसानों पर लोकसभा में चर्चा होनी थी. चर्चा लोकतंत्र के प्राण हैं. चर्चा व संवाद कल्याण के कामों को आगे बढ़ाते हैं. हम चाहते थे कि कृषि पर और किसानों पर प्रतिपक्ष भी सार्थक चर्चा करे, अपनी बात रखे, अच्छे सुझाव दे, सकारात्मक सुझावों का सदैव स्वागत है. लेकिन दुख की बात है कि कल विपक्ष ने हंगामा करके कृषि और किसानों पर चर्चा को बाधित करने का पाप किया है, अपराध किया है. मैं तो सालभर से चर्चा की प्रतीक्षा कर रहा था ताकि विपक्ष भी हमें अपनी बात कह सके.
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि किसानों का कल्याण मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कल्याण की कई योजनाएं सरकार चला रही है. मैं प्रतिपक्ष से आग्रह करता हूं कि कम से कम आज वह चर्चा होने दें, चर्चा का मार्ग खोलें, सार्थक बहस करें ताकि सही अर्थों में हम सब किसान कल्याण के कामों को आगे बढ़ा सकें. कृषि मंत्री ने कहा कि अगर वह बाधा पैदा करते हैं तो यही सिद्ध होगा कि हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और हैं. वे किसानों पर और कृषि कल्याण पर चर्चा चाहते ही नहीं हैं.
इससे पहले मंगलवार को संसद में शिवराज सिंह ने कहा था कि भारत में एक दशक पहले किसानों की हालत बहुत खराब हुआ करती थी. मगर इस सरकार के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नहीं, बल्कि कई सारे उपाय किए गए, जिनकी बदौलत किसानों के हालात बेहतर हो रहे हैं. शिवराज ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. इस दौरान शिवराज ने किसानों की डिजिटल पहचान के रूप में किसान आईडी बनाने के फायदे भी गिनाए थे.
ये भी पढ़ें-
हरियाणा में आज से शुरू मेगा-सब्जी एक्सपो, किसानों को हर दिन मिलेगा मिनी ट्रैक्टर
पंजाब सरकार की बैठक में नहीं शामिल होंगे किसान नेता, जानिए क्या बोले जोगिंदर सिंह उगराहां
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today