प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहें है. पीएम मोदी का यह दौरा अपने आप में बहुत ही अहम और खास माना जा रहा है, क्योंकि वे तीसरी बार बनारस से चुनाव जीते हैं और काशी की जनता का धन्यवाद करने आ रहे हैं. वहीं, काशीवासी भी अपने सांसद और देश के पीएम के स्वागत के लिए तहे दिल से इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से अन्नदाताओं को समर्पित होने वाला है, क्योंकि सबसे पहले वाराणसी आकर वे मेंहदीगंज गांव में एक बड़े किसान संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में 50 हजार किसानों को संबोधित करेंगे और किसान सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ की किस्त भी जारी करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी का वाराणसी शहर में आगमन होगा और पूरे रास्ते काशीवासी उनका ढोल, नगाड़ों और पुष्पवर्षा से स्वागत करेंगे. शहर में आते ही पीएम मोदी सबसे पहले मोक्षदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शरीक होने जाएंगे और गंगा पूजन भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए विश्वनाथ धाम भी जाएंगे. विश्वनाथ मंदिर से सीधे पीएम रात्रि विश्राम के लिए बनारस लोकोमोटिव के गेस्ट हाउस में रुकेंगे और फिर अगले दिन सुबह रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी के पशुपालन और वेटनरी विभाग में जल्द आएंगी भर्तियां, सैकड़ों पोस्ट पर होगी बहाली
वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. जगह- जगह बैठक करके पीएम मोदी के आगमन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश है कि देश का किसान समृद्ध और मजबूत बने. इसलिए 18 जून को वे सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज गांव में किसान संवाद सम्मेलन में शाम 4 बजे पहुंचेंगे और 50 हजार किसानों को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि रिलीज करेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि सभा स्थल पर एक कृषि प्रदर्शनी भी लगेगी और किसानों से अलग से संवाद का भी कार्यक्रम है. वे कृषि सखी सर्टीफिकेट भी वितरित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी का आगमन शहर की तरफ होगा और पूरे रास्ते उनके स्वागत के लिए काशीवासी अभिनंदन ढोल, नगाड़ा और पुष्पवर्षा से करेंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किसी भी प्रकार के रोडशो की बात से इंकार किया. किसान सम्मेलन से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से पहले गंगा आरती में शामिल होने आएंगे और फिर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में भी दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वापस लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 7 जिलों में लागू नहीं है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों ने सरकार से लगाई गुहार
पीएम मोदी के अंतिम पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चूकी विश्वनाथ धाम में गंगा दशहरा का त्रीदिवसीय समारोह चल रहा है और पीएम मोदी इससे पहले भी गंगा सप्तमी के त्रीदिवसीय समारोह के दौरान विश्वनाथ धाम आए थे. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने खास बातचीत में बताया कि मंदिर में आते ही मोदी जी का डमरू वादन करके स्वागत किया जाएगा. फिर मंदिर में प्रवेश के वक्त उनका स्वागत शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा. इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर के गर्भगृह में लगभग 7 मिनट बिताएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today