आपको मोदी को समझने में गलती नहीं करनी चाहिए...विपक्ष पर तीखे हमले के साथ पीएम ने खत्‍म किया अभियान 

आपको मोदी को समझने में गलती नहीं करनी चाहिए...विपक्ष पर तीखे हमले के साथ पीएम ने खत्‍म किया अभियान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जाहिर की. उन्‍होंने विपक्ष से कहा है कि उन्हें समझने में कोई गलती न करें क्योंकि वह 'उनकी सात पीढ़ियों के पापों' का खुलासा कर सकते हैं.

Advertisement
आपको मोदी को समझने में गलती नहीं करनी चाहिए...विपक्ष पर तीखे हमले के साथ पीएम ने खत्‍म किया अभियान होशियारपुर रैली में पीएम मोदी के तीखे तेवर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जाहिर की. उन्‍होंने विपक्ष से कहा है कि उन्हें समझने में कोई गलती न करें क्योंकि वह 'उनकी सात पीढ़ियों के पापों' का खुलासा कर सकते हैं. इस चेतावनी के साथ ही पीएम के लोकसभा अभियान का अंत हो गया और उन्‍होंने इस आखिरी रैली में प्रतिद्वंद्वियों पर हमला बोला. चुनाव 2024 के लिए प्रचार गुरुवार को खत्‍म हो गया. पंजाब में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होगा. 

रैली में गरजे पीएम मोदी 

पीएम मोदी सेना के आधुनिकीकरण और इसे सबसे सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में बता रहे थे. इसी दौरान उन्‍होंने विपक्षी इंडिया ब्लॉक के नेताओं पर सशस्त्र बलों को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए रखा जाता है, परेड के लिए नहीं. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही सशस्त्र बलों में कम समय की भर्ती के लिए चलाई गई स्‍कीम 'अग्निपथ' की आलोचना की.  उन्‍होंने इस स्‍कीम को खत्म करने के वादे के साथ मतदाताओं का समर्थन हासिल करने की कोशिश करने के लिए विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया. 

यह भी पढ़ें-योगी के गढ़ गोरखपुर में एक्‍टर vs एक्‍टर, रवि किशन का मुकाबला भोजपुरी एक्‍ट्रेस काजल निषाद से 

'मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा'

पीएम मोदी ने इस स्‍कीम का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा, 'मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं से कहना चाहता हूं. मैं चुप हूं, लेकिन आपको मोदी को समझने में गलती नहीं करनी चाहिए.' पीएम ने आगे कहा, 'मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ियों के पाप निकाल कर रख दूंगा.' उन्होंने यहां पर कहा, 'आप मोदी को जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन मोदी मेरे देश के सशस्त्र बलों का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.' 

यह भी पढ़ें-बीज खरीदने के लिए कृषि अधिकारी की मंजूरी जरूरी, नए नियम से लाखों किसान परेशान 

आम आदमी पार्टी पर निशाना 

इसके बाद पीएम मोदी ने पंजाब में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने इसकी तुलना एक ऐसे शिशु से की जिसने जन्म लेते ही नर्स की अंगूठी चुरा ली.  उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि शिशु का पिता एक बड़ा चोर था. उन्होंने आप को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को जन्म दिया है. उनका कहना था, 'कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर पीएचडी करने में 60 साल लग गए, लेकिन वो तो (आप) जन्मजात भ्रष्ट हैं.' 

 

POST A COMMENT