नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथबिहार की राजधानी पटना के दिल में धड़कते 62 एकड़ में फैले गांधी मैदान में बिहार की राजनीति दृष्टि से एक नया इतिहास नीतीश कुमार की ओर से रचा गया. अंग्रेजों के शासनकाल में पटना लॉन्स और आजादी के बाद गांधी मैदान के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले इस ऐतिहासिक मैदान में 25 सालों के भीतर नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास रच दिया. सीएम के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सबसे पहले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री सहित उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक प्रकाश को राज्यपाल ने मंत्री पद की शपथ दिलवाई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ 202 सीटें लाने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों के कोटे से मंत्री बनाया गया. इनमें से 14 बीजेपी कोटे से, 8 जेडीयू से, एलजेपी रामविलास से 2, एचएएम से और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से एक-एक को मंत्री बनाया गया. इसमें से तीन महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, जिसमें दो बीजेपी कोटे से—श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को मंत्री बनाया गया.
वहीं जदयू कोटे से लेशी सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरे के तौर पर जेडीयू से चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खान को एक बार फिर मंत्री बनाया गया.
नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में 13 नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें मुख्य रूप से रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह समेत चिराग पासवान की पार्टी से दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें से तेज प्रताप को महुआ विधानसभा से हराने वाले संजय सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
पटना के गांधी मैदान में हजारों लोगों की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर गमछा हिलाते हुए बिहार के लोगों का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ समारोह कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, नागालैंड, उड़ीसा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे.
इसके साथ ही मंच पर भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, जे.पी. नड्डा, ललन सिंह समेत सांसद मनोज तिवारी, पवन सिंह सहित कई वीआईपी मौजूद रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today