scorecardresearch
हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचेगा किसानों का जत्था, संसद सत्र पर आमरण अनशन की दी चेतावनी

हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचेगा किसानों का जत्था, संसद सत्र पर आमरण अनशन की दी चेतावनी

मीटिंग में शामिल किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने उनकी बात सुनी है जिसपर उम्मीद है कोई हल निकाला जाएगा. नेताओं ने बताया कि जल्द SKM की बैठक बुलाकर आगे कि रणनीति तय की जाएगी. मीटिंग के बाद कहा गया कि किसान नेता डल्लेवाल संसद सत्र के पहले दिन से आमरण अनशन पर बैठेंगे. हरियाणा के रास्ते किसानों का जत्था दिल्ली जाकर केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन करेगा.

advertisement
किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी किसानों ने आंदोलन की दी चेतावनी

चंडीगढ़ में आज किसान नेताओं और सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर बनी कमेटी के बीच बैठक हुई. तीन बार के बुलावे के बाद आज किसान मीटिंग में पहुंचे. किसानों ने कहा कि 13 फरवरी का उनका स्टैंड और उनकी मांगें आज भी कायम हैं. किसानों ने कहा कि उनका हरियाणा मोर्चा जारी रहेगा और उनकी कमेटी आज की मीटिंग को लेकर एक रिपोर्ज जारी करेगी. किसानों की 12 मांगें हैं जिनके लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा. इन मांगों में मृतक किसान शुभकरण मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच, लीगल गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना, लखीमपुर खिरी मामले में इंसाफ और बिजली मीटर कानून आदि शामिल हैं. किसानों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में किसान नेता अनशन पर बैठेंगे और अपनी मांगों पर आवाज उठाएंगे.

मीटिंग में शामिल किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने उनकी बात सुनी है जिसपर उम्मीद है कोई हल निकाला जाएगा. नेताओं ने बताया कि जल्द SKM की बैठक बुलाकर आगे कि रणनीति तय की जाएगी. मीटिंग के बाद कहा गया कि किसान नेता डल्लेवाल संसद सत्र के पहले दिन से आमरण अनशन पर बैठेंगे. हरियाणा के रास्ते किसानों का जत्था दिल्ली जाकर केंद्र से अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन करेगा.

ये भी पढ़ें: संगरूर में पराली की आग का आंकड़ा 350 के पार पहुंचा, कई अधिकारियों पर गिरी गाज

पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी के साथ सुखजीत सिंह के नेतृत्व में 12 किसान नेताओं ने हरियाणा निवास, सेक्टर-3, चंडीगढ़ में बैठक की. बैठक में पंजाब और हरियाणा के सीएस और डीजीपी दोनों मौजूद रहे. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बनाई गई है जो किसानों के साथ बातचीत कर शंभू बॉर्डर खुलवाने का रास्ता निकालेगा. आज इसी संदर्भ में चंडीगढ़ में कमेटी और किसान नेताओं के बीच मीटिंग हुई. इस मीटिंग में 12 किसान नेताओं ने शिरकत की.

इन 12 किसान नेताओं ने लिया हिस्सा

  1. गुरिंदर सिंह भंगू, अध्यक्ष, किसान यूनियन शेर-ए-पंजाब
  2. लखविंदर सिंह औलख, अध्यक्ष, बीकेई हरियाणा
  3. गुणवंत सिंह पंजावा, जनरल सेक्रेटरी, बीकेयू खोसा 
  4. सुखपाल सिंह सहोता, अध्यक्ष, किसान गन्ना संघर्ष समिति
  5. संदीप सिंह सिद्धू, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन, एकता
  6. बचित्तर सिंह, अध्यक्ष, किसान नौजवान संघर्ष समिति
  7. गुरसाहब सिंह चाटीविंड, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति कोटबुड्ढा
  8. सुखजीत सिंह हरदो झंडे, अध्यक्ष, पंजाब किसान मजदूर यूनियन
  9. हरसुलिंदर सिंह ढिल्लों, अध्यक्ष, दोआबा किसान कल्याण समिति
  10. शमशेर सिंह अठवाल, अध्यक्ष किसान यूथ विंग
  11. राजिंदर सिंह चहल, अध्यक्ष, बीकेयू खेती बचाओ
  12. गुरदास सिंह कालांवाली, अध्यक्ष, बीकेयू कालांवाली

ये सरकारी अधिकारी मीटिंग में शामिल

  • जस्टिस (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह
  • डॉ. सुखपाल सिंह, कृषि अर्थशास्त्र विशेषज्ञ
  • मुख्य सचिव पंजाब और हरियाणा
  • गौरव यादव, डीजीपी पंजाब
  • शत्रुजीत कपूर, डीजीपी, हरियाणा
  • जसवंत सिंह, निदेशक कृषि
  • जसकरण सिंह, एडीजीपी
  • दर्पण अहलूवालिया, डीजीपी पंजाब के आईपीएस एसओ

(अमन भारद्वाज की रिपोर्ट)