अनियमित बायोस्टिमुलेंट्स की बिक्री पर केंद्र और बिहार सरकार सख्त, नियमों का होगा सख्ती से पालन, कृषि मंत्री आ रहे हैं बिहार

अनियमित बायोस्टिमुलेंट्स की बिक्री पर केंद्र और बिहार सरकार सख्त, नियमों का होगा सख्ती से पालन, कृषि मंत्री आ रहे हैं बिहार

किसानों के हित में केंद्र सरकार का बड़ा कदम-अनियमित बायोस्टिमुलेंट्स की बिक्री पर लगेगी रोक. बिहार में भी होंगे सख्त नियम, अनियमित विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई.केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर, पूसा में दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल.

Advertisement
अनियमित बायोस्टिमुलेंट्स की बिक्री पर केंद्र और बिहार सरकार सख्त, नियमों का होगा सख्ती से पालनबायोस्टिमुलेंट्स की बिक्री पर केंद्र और बिहार सरकार सख्त

केंद्र सरकार ने अनियमित रूप से बिक रहे बायोस्टिमुलेंट्स पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके बाद बिहार सरकार ने भी राज्य में इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है.  इस संबंध में राज्य के उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी मुख्यमंत्रियों को भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि खुदरा विक्रेताओं द्वारा किसानों को अनुदानित यूरिया, डीएपी जैसे पारंपरिक उर्वरकों की आपूर्ति न कर जबरन नैनो उर्वरक या बायोस्टिमुलेंट्स बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं. जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता बताई गई है. 

जिसको लेकर  बिहार में भी इस निर्देश को सख्ती से लागू किया जाएगा और अनियमित रूप से उर्वरक बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे.

बायोस्टिमुलेंट उत्पादों को किया जाएगा चेक

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब बिना वैज्ञानिक परीक्षण और स्वीकृति के कोई भी बायोस्टिमुलेंट उत्पाद बाजार में नहीं बेचा जाएगा. उन्होंने मंत्रालय को स्पष्ट नियमावली और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि बायोस्टिमुलेंट्स की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का वैज्ञानिक मूल्यांकन सुनिश्चित हो सके. उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से लगभग 30,000 बायोस्टिमुलेंट उत्पाद बिना किसी नियंत्रण के बाजार में बेचे जा रहे हैं, जिससे किसान भ्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अब केवल वही उत्पाद बाजार में स्वीकृत किए जाएंगे, जो वैज्ञानिक आधार पर प्रभावी और लाभकारी साबित होंगे.

किसानों की शिकायत के बाद सख्त हुई सरकार

कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कृषि कल्याण संवाद के दौरान किसानों से बातचीत में यह शिकायत सामने आई थी कि उर्वरक विक्रेता नैनो यूरिया सहित अन्य बायोस्टिमुलेंट उत्पादों को जबरन डी.ए.पी. और यूरिया के साथ टैग कर बेच रहे हैं.यह मामला हमारे संज्ञान में भी आया था. इसे लेकर विभाग में उर्वरक एजेंसियों के साथ बैठक की गई थी और केंद्रीय कृषि मंत्री को भी इस संबंध में जानकारी दी गई थी. आगे उन्होंने कहा कि किसानों के हित में लिया गया यह निर्णय काफी समय से अपेक्षित था. अब बिहार सरकार केंद्र सरकार के इस निर्णय को पूरी तरह से लागू करेगी और राज्य में जबरन टैगिंग तथा बायोस्टिमुलेंट्स की अनियमित बिक्री पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री आज करेंगे बिहार का दौरा आज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दौरे पर आ रहे हैं. वह विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, वे दोपहर लगभग 12 बजे पूसा पहुंचेंगे और वहां करीब 3 बजे तक रहेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य विभागों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे.

POST A COMMENT