बीस सालों से बुलन्दशहर के चोला क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों की जमीन के अधिग्रहण से जुड़ा विवाद जारी हैं. इन्हीं विवादों को सुलझाने के लिए किसानों के साथ एक मीटिंग की गई. गांव वालों और औद्योगिक विभाग के बीच चली आ रही खींचतान को खत्म करने के लिए सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मीराज सिंह और किसानों ने लखनऊ के पिकअप भवन में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक मनोज कुमार सिंह मीटिंग की है. मीटिंग में लंबी चर्चा में करीब दो दशकों से चले आ रहे चोला क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण विवादों को सुलझाने समेत बाकी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
इस मीटिंग में विधायक लक्ष्मीराज सिंह और किसानों के साथ ही बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद थे. इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बुलंदशहर के जिलाधिकारी सीपी सिंह और एमडी यूपीएसआईडीसी मयूर माहेश्वरी और आरएम भी जुड़े रहे. लंबी मीटिंग में चर्चा के दौरान इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने का भरोसा भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें-नमो ड्रोन दीदी योजना: 15 दिन की ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 15 हजार रुपये, जानें स्कीम की 5 खास बातें
जानकारी के मुताबिक, जनपद बुलंदशहर के सिकन्दराबाद विधानसभा में चोला औद्योगिक क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण का मामला पिछले 20 वर्षों से विवादों में है. इस अधिग्रहण के खिलाफ दर्जनों गांवों के किसानों ने पहले भी कई आंदोलन किए और साथ ही हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है. लेकिन मामला जस का तस रहा.
यह भी पढ़ें-गर्मी या उमस बढ़ने पर मछलियों को कितना दें खाना, बारिश होने पर तालाब में क्या डालें किसान
इस बार किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए स्थानीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह किसानों को एक साथ लेकर आए. उन्होंने औद्योगिक मामलों के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने किसानों के साथ लंबी मीटिंग कर मामले को जल्द सुलझाने के प्रयास तेज कर दिए हैं. मीटिंग में सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद्र शर्मा, किसान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंसिपल अदल सिंह समेत दर्जनों पीड़ित किसान मौजूद रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today