मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की, ट्रैफिक डिस्टर्ब

मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की, ट्रैफिक डिस्टर्ब

किसान नेताओं का कहना है कि वे गौतम बुद्ध नगर जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है. आरोप है कि मेरठ पुलिस ने आज सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन के कई नेताओं को नजरबंद किया था और उनके घर के बाहर पुलिस लगा दी गई थी.

Advertisement
मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की, ट्रैफिक डिस्टर्बमेरठ में टोल प्लाजा पर किसानों का धरना

नोएडा में किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई. किसानों का आरोप है कि इनको नोएडा जाने से रोका गया. ये लोग नोएडा में होने वाली किसान पंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसके बाद किसान धरने पर बैठ गए. वहीं मेरठ से बड़ी संख्या में किसान सोमवार सुबह नोएडा की ओर रवाना हुए थे लेकिन जब वे टोल प्लाजा पर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए. 

किसान नेताओं का कहना है कि वे गौतम बुद्ध नगर जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है. आरोप है कि मेरठ पुलिस ने आज सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन के कई नेताओं को नजरबंद किया था और उनके घर के बाहर पुलिस लगा दी गई थी.

धरने पर बैठे किसान

इस धरने के बाद पूरे एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. किसान एक्सप्रेस-वे पर तिरपाल बिछाकर धरने पर बैठ गए. मामले को शांत करने के लिए टोल प्लाजा पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई. ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने कुछ गाड़ियों का रूट भी डायवर्ट किया. इस बीच पुलिस और किसानों में धक्का मुक्की भी देखी गई. किसानों ने कहा कि वे रुकेंगे नहीं और नोएडा जाकर रहेंगे. किसानों ने जय जवान, जय किसान का नारा लगाया. किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के भी नारे लगाए.

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि पुलिस को आधा घंटा का समय दिया है. मामला नहीं सुलझा तो टोल प्लाजा पर ही किसान धरने पर बैठेंगे. यह धरना 24 घंटे का चलेगा. चौधरी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने हमें रोक दिया, इसलिए हम यहीं रुक गए. प्रशासन हमें जाने को कहेगा तो चले जाएंगे, नहीं जाने देगा तो यहीं 24 घंटे का धरना देंगे.

नोएडा में महापंचायत

दरअसल, ये सभी किसान नोएडा एक महापंचायत में शामिल होने आ रहे थे. नोएडा में पिछले महीने किसानों का जमावड़ा हुआ था और वे दिल्ली कूच करने की तैयारी में थे. लेकिन नोएडा बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया. इनमें कुछ किसानों की गिरफ्तारी भी हुई. कुछ किसान हिरासत में हैं. इन किसानों का कहना है कि हिरासत वाले किसानों की रिहाई के लिए वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर उनकी नोएडा में महापंचायत होने वाली है. उसके लिए वे मेरठ से चले थे, लेकिन टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

 

POST A COMMENT