scorecardresearch
हर‍ियाणा में अम‍ित शाह की तीन रैल‍ियां स्थग‍ित, अपनी स‍ियासी 'कर्मभूम‍ि' पर कब आएंगे पीएम मोदी

हर‍ियाणा में अम‍ित शाह की तीन रैल‍ियां स्थग‍ित, अपनी स‍ियासी 'कर्मभूम‍ि' पर कब आएंगे पीएम मोदी

हर‍ियाणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स‍ियासी कर्मभूम‍ि रही है. उन्होंने राज्य में बीजेपी प्रभारी के तौर पर लंबे समय तक काम क‍िया है. राज्य के हर ह‍िस्से को वो अच्छी तरह से जानते हैं. अब बीजेपी प्रत्याश‍ियों को उनका इंतजार है. बीजेपी प्रत्याश‍ियों को उम्मीद है क‍ि पीएम मोदी की रैली के बाद माहौल बदल जाएगा.

advertisement
हर‍ियाणा में अम‍ित शाह की तीन रैल‍ियां स्थग‍ित.    हर‍ियाणा में अम‍ित शाह की तीन रैल‍ियां स्थग‍ित.

हर‍ियाणा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन चुनावी रैलियों को स्थग‍ित कर दिया गया है. इसमें से एक रैली 16 मई को गुरुग्राम में होनी थी. जबक‍ि दूसरी और तीसरी रैली 17 मई को करनाल और रोहतक में होनी तय हुई थी. रैल‍ियों की नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी. हरियाणा बीजेपी के लोकसभा चुनाव संयोजक और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने यह जानकारी दी है. रैल‍ियों के स्थगि‍त होने की वजह तो नहीं बताई गई है, लेक‍िन क‍िसान आंदोलन के बीच बीजेपी का यह फैसला पूरे राज्य में चर्चा का व‍िषय बना हुआ है. 

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हर‍ियाणा की सभी 10 सीटों को जीता था. इस बार भी पार्टी ने यही लक्ष्य रखा हुआ है, हालांक‍ि, माहौल थोड़ा बदला हुआ द‍िखाई दे रहा है. कई सीटों पर कांग्रेस कड़ी टक्कर देती हुई द‍िख रही है. उधर, गांव-गांव में बीजेपी प्रत्याश‍ियों को क‍िसानों के व‍िरोध का सामना करना पड़ रहा है. क‍िसान उनसे आंदोलन के ल‍िए द‍िल्ली न जाने देने और शुभकरण की मौत के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. कई गांवों से बीजेपी प्रत्याश‍ियों को क‍िसानों के व‍िरोध की वजह से बैरंग लौटना पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: Rice Export: भारत के गैर बासमती चावल एक्सपोर्ट में भारी ग‍िरावट, एक ही साल में 26 फीसदी कम हुई कमाई

क‍िसानों की मांगों को हल करने का प्रयास 

बहरहाल, सुभाष बराला ने यह कहा है केंद्रीय गृह मंत्री की रैल‍ियों की नई तारीखों का जल्द एलान क‍िया जाएगा. हर‍ियाणा में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा क‍ि बीजेपी हमेशा किसानों की मांगों को हल करने का प्रयास करती रही है. जो लोग प‍िछले किसान आंदोलन में थे, उनमें से ज्यादातर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. यही व‍िरोध करने वालों की सच्चाई है. जनता बीजेपी के साथ है. 

पीएम कब आ रहे हैं हर‍ियाणा 

हर‍ियाणा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स‍ियासी कर्मभूम‍ि रही है. उन्होंने राज्य में बीजेपी प्रभारी के तौर पर लंबे समय तक काम क‍िया है. राज्य के हर ह‍िस्से को वो अच्छी तरह से जानते हैं. अब बीजेपी प्रत्याश‍ियों को उनका इंतजार है. बीजेपी प्रत्याश‍ियों को उम्मीद है क‍ि पीएम मोदी की रैली के बाद माहौल बदल जाएगा. 

पार्टी सूत्रों ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री 18 मई को दोपहर में अंबाला शहर की पुलिस लाइन मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. वो यहां पार्टी प्रत्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार करेंगे. अंबाला से ही कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र भी सध जाएगा. बताया गया है क‍ि इसी द‍िन सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के गोहाना में भी प्रधानमंत्री रैली करेंगे. इस क्षेत्र से वो रोहतक और करनाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी साधने की कोश‍िश करेंगे. बताया गया है क‍ि 23 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के ल‍िए भिवानी में प्रधानमंत्री की रैली हो सकती है.   

इसे भी पढ़ें: डेटा बोलता है: भारत में क‍ितनी है प्याज की डिमांड और सप्लाई, क‍िस आधार पर खोला गया एक्सपोर्ट?