Jammu Kashmir Election: जम्‍मू कश्‍मीर पहुंची चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनावों का लेगी जायजा 

Jammu Kashmir Election: जम्‍मू कश्‍मीर पहुंची चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनावों का लेगी जायजा 

चुनाव आयोग की एक टीम गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने और राजनीतिक दलों से फीडबैक लेने के लिए तैयार है. टीम की अगुवाई मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं और टीम गुरुवार की सुबह यहां पहुंची है. चुनाव आयोग की टीम शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. 

Advertisement
Jammu Kashmir Election: जम्‍मू कश्‍मीर पहुंची चुनाव आयोग की टीम, विधानसभा चुनावों का लेगी जायजा घाटी पहुंची चुनाव आयोग की टीम

चुनाव आयोग की एक टीम गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने और राजनीतिक दलों से फीडबैक लेने के लिए तैयार है. टीम की अगुवाई मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं और टीम गुरुवार की सुबह यहां पहुंची है. चुनाव आयोग की टीम शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. 

राजनीतिक दलों को बुलाया मीटिंग के लिए 

जम्मू-कश्मीर के चीफ इलेक्‍शन ऑफिसर के ऑफिस ने मंगलवार को कई राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर उन्‍हें चुनाव आयोग के साथ मीटिंग के लिए आमंत्रित किया था. राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग के साथ मीटिंग के लिए समय दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चुनाव आयोग की टीम से मिलने के लिए एसकेआईसीसी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पी के पोल सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के कई सीनियर ऑफिशियल्‍स भी एसकेआईसीसी पहुंचे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में खरीफ फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस मिलेगा, सरकार का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट ने तय की चुनाव के लिए समय सीमा 

केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर की समय सीमा से कुछ हफ्ते पहले चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेगा. कुमार के साथ इलेक्‍शन कमिश्‍नर ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू भी हैं. आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी तैयारियों का जायजा लेगा. तीन दिनों तक टीम जम्‍मू कश्‍मीर में रहेगी और 10 अगस्त को जम्मू में उसका आखिरी पड़ाव होगा. 

यह भी पढ़ें-जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव कराना, केंद्र सरकार का अहसान नहीं...बीजेपी पर बरसे पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला  

जल्‍द चुनाव कराने का भरोसा 

इस साल मार्च की शुरुआत में, राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों और जम्मू और कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया था कि चुनाव पैनल जल्द ही घाटी में चुनाव कराएगा. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान के बाद कुमार ने कहा था, 'यह सक्रिय भागीदारी जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक बहुत बड़ी सकारात्मक बात है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी रहे.' राजनीतिक दलों से मिलने के अलावा चीफ इलेक्‍शन ऑफिसर और केंद्रीय बलों के समन्वयक के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेगा. 

POST A COMMENT