हरियाणा सरकार पर जम कर बरसे अभय चौटाला, किसानों से लेकर सीएम के टूर तक पर कसा तंज

हरियाणा सरकार पर जम कर बरसे अभय चौटाला, किसानों से लेकर सीएम के टूर तक पर कसा तंज

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों का दौरा करके बाढ़ प्रभावित किसानों से मुलाकात करने और जरूरी मदद देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसा है.

Advertisement
हरियाणा सरकार पर जम कर बरसे अभय चौटाला, किसानों से लेकर सीएम के टूर तक पर कसा तंज अभय चौटाला (INLD)

जलभराव के कारण फसलों को हुए व्यापक नुकसान को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया और प्रभावित खेतों से जमा पानी निकालने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बीते दिनों आयोजित एक राज्य स्तरीय बैठक में, INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों का दौरा करने, ग्रामीण-किसानों से बातचीत करने और जलभराव से जूझ रहे इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जल निकासी और राहत के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों का आकलन करने को भी कहा. 

स्वाभिमान से समझौता नहीं

अभय चौटाला ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला किया और कहा कि हरियाणा में पिता-पुत्र की जोड़ी का सच सामने आ गया है, और भाजपा का असली चेहरा भी बेनकाब हो गया है. प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच एकता की मांग करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जिनके पास अब जनता का समर्थन नहीं है, वे अब परिवार के फिर से मिलने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगी. 

विश्वासघात नहीं भूलेगी INLD

चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल जी की श्रद्धांजलि रैली में उमड़ी भारी भीड़ से जाहिर होता है कि पार्टी संगठन मजबूत है. उन्होंने श्रद्धांजलि रैली सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए दावा किया कि इस रैली की चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कांग्रेस पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को जेल भेजने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया और कहा कि INLD इस विश्वासघात को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जेजेपी ने पिछले चुनाव के बाद भाजपा को सरकार बनाने में मदद करके चौटाला और जनता दोनों को धोखा दिया. 
ये भी पढ़ें: आम की देसी वैरायटी 'नेहल पसंद' को जल्द मिलेगी नई पहचान, लखनऊ के किसान ने की बड़ी पहल

कांग्रेस में आंतरिक विवाद

कांग्रेस के इस आरोप पर कि इनेलो 'भाजपा की बी-टीम' है, अभय ने पलटवार करते हुए कहा, कि अगर हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया होता, तो ओम प्रकाश चौटाला बहुत पहले ही जेल से बाहर आ गए होते, लेकिन उन्होंने कभी अपनी गरिमा से समझौता नहीं किया और INLD आज भी उसी राह पर चल रही है. कांग्रेस की हालिया नियुक्तियों - भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विपक्ष का नेता और राव नरेंद्र सिंह को राज्य पार्टी प्रमुख बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पहले से ही कई गुटों में विभाजित है और आंतरिक विवाद शुरू हो गए हैं. 

हरियाणा डूब रहा सीएम विदेश घूम रहे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जापान यात्रा की आलोचना करते हुए अभय ने कहा, हरियाणा डूब रहा है किसान संकट में हैं और मुख्यमंत्री विदेश दौरे कर रहे हैं. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र हुड्डा भी विदेश दौरे पर गए, लेकिन वे राज्य में कोई वास्तविक निवेश वापस नहीं लाए. 

POST A COMMENT