भारत ने शनिवार को बांग्लादेश से आयात होने वाले कुछ सामानों को प्रतिबंधित कर दिया है. बांग्लादेश की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में नॉर्थ-ईस्ट में 11 ट्रांजिट पोस्ट्स के जरिये होने वाले आयात पर भारत ने रोक लगा दी है. सरकार ने यह भी घोषणा की कि बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़ों को सिर्फ कोलकाता और न्हावा शेवा (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट, नवी मुंबई) बंदरगाहों के जरिये से ही एंट्री दी जाएगी.
सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई है. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से आए इस नोटिफिकेशन के अनुसार, 'आईटीसी (एचएस), 2022, अनुसूची 1 (आयात नीति) के तहत 'आयात नीति के संबंध में सामान्य नोट्स' में एक नया पैरा 19 पेश किया गया है, जो बांग्लादेश से भारत में कुछ वस्तुओं के आयात को विनियमित करता है.' नोटिफिकेशन वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की तरफ से जारी किया गया है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के जरिये से बांग्लादेश से भारत में आयात नहीं किए जा सकने वाले सामानों में पेय पदार्थ (फल/फलों के स्वाद वाले, कार्बोनेटेड), प्रोसेस्ड फूड (बेक्ड सामान, स्नैक्स, चिप्स, कन्फेक्शनरी), कपास/कॉटन यार्न वेस्ट, प्लास्टिक और पीवीसी तैयार सामान (पिगमेंट, डाई, प्लास्टिसाइजर और ग्रेन्यूल्स को छोड़कर) और लकड़ी के फर्नीचर शामिल हैं.
दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में 11 ट्रांजिट प्वाइंट्स बिंदु हैं. इनमें से तीन असम में, दो मेघालय में और छह त्रिपुरा में हैं. यह कदम भारत की तरफ से बांग्लादेश से कार्गो ट्रांसशिपमेंट फैसिलिटी खत्म करने के एक महीने से ज्यादा समय के बाद उठाया गया है. इससे ढाका को एयर कार्गो के जरिये से टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में बड़ा झटका लगा है जोकि मुख्य तौर पर दिल्ली से होता है. भारत की तरफ से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस की तरफ से दिए गए विवादास्पद बयान के बाद यह फैसला लिया गया है. युनूस ने चीन की राजकीय यात्रा के दौरान सात पूर्वोत्तर राज्यों पर एक विवादास्पद बयान दिया था.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today