किसान के नाम पर राजनीति न करें, MSP बंद नहीं हो रही...आंदोलन के मुद्दे पर CM सैनी का बयान

किसान के नाम पर राजनीति न करें, MSP बंद नहीं हो रही...आंदोलन के मुद्दे पर CM सैनी का बयान

नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ये दुष्प्रचार किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार एमएसपी बंद कर देगी, जबकि सच्चाई तो ये है कि एमएसपी बंद नहीं हो रही, कांग्रेस की दुकानदारी बंद हो रही है और जब दुकानदारी बंद होती है तो पीड़ा होती है. इसलिए ऐसा दुष्प्रचार होता है.

Advertisement
किसान के नाम पर राजनीति न करें, MSP बंद नहीं हो रही...आंदोलन के मुद्दे पर CM सैनी का बयानहरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी

किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हमारे आदरणीय हैं. मैं भी एक गरीब किसान का बेटा हूं, मुझे किसानों की समस्याओं का पता है. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने एक गरीब किसान के बेटे को हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है. उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में किसानों को सशक्त और मजबूत करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस और अन्य दल किसानों के नाम पर राजनीति ढूंढ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. किसान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ये दुष्प्रचार किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार एमएसपी बंद कर देगी, जबकि सच्चाई तो ये है कि एमएसपी बंद नहीं हो रही, कांग्रेस की दुकानदारी बंद हो रही है और जब दुकानदारी बंद होती है तो पीड़ा होती है. इसलिए ऐसा दुष्प्रचार होता है.

MSP पर फसलों की शत-प्रतिशत खरीद

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसानों की शत-प्रतिशत फसल को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री हर साल फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार है. कांग्रेस अपनी सरकार को कहे कि अपने राज्यों में किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के किसानों को आश्वस्त करें कि उनकी फसल एमएसपी पर खरीदने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: खेती ही हमें दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी, कृषि मंत्री बोले- कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए काम कर रहे हैं. नई योजनाएं और नीतियां बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को ही प्रधानमंत्री ने पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत की है, जिसका महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा. इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वे और सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों की बदौलत ही बीजेपी को महिलाओं का सहयोग और समर्थन मिल रहा है.

महिलाओं के लिए कई योजनाएं जारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार भी महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चला रही है. स्वयं सहायता समूह, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, महिला उद्यमी इत्यादि योजनाओं से महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाले नारी शक्ति वंदन बिल को पास किया. इससे अब महिलाएं भी देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी.

ये भी पढ़ें: दूध किसानों को बोनस देने की घोषणा, डेयरी उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए NDDB से करार

 

POST A COMMENT