सरकार की तरफ से छह फरवरी, 2024 को संसद को बताया गया है कि उसके पास पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को वित्तीय लाभ बढ़ाकर 8000-12000 प्रति वर्ष करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा था कि योजना के तहत महिला किसानों के लिए भी राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. इस स्कीम को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) पत्र किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में हर साल 6000 रुपए का वित्तीय लाभ प्रदान करती है.
धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है. योजना के तहत हुई प्रगति को साझा करते हुए, मंत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है. मुंडा ने कहा कि यह लाभ भूमिधारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है.
यह भी पढ़ें- किसानों को पीएम किसान स्कीम की राशि मिलती रहेगी, PM Modi ने कहा-ये मोदी 3.0 की गारंटी है
मुंडा ने यह भी कहा कि पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजनाओं में से एक है. एक अलग प्रश्न के उत्तर में, मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में, योजना की शुरुआत के बाद से 2,62,45,829 किसानों को पीएम-किसान का लाभ मिला है. योजना के परिचालन दिशानिर्देशों के अनुसार, योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन करना राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की जिम्मेदारी है.
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी होने की तारीख नजदीक आ रही है. इससे ठीक पहले योजना में अपेक्षित बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही थीं. कई रिपोर्टों में कहा गया था कि केंद्र सरकार किसानों को दी जाने वाली वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए प्रति वर्ष कर सकती है. पीएम किसान योजना के तहत हुई प्रगति के बारे में बात करते हुए,अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र ने अब तक 15 किस्तों में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में योजना शुरू होने के बाद से 2,62,45,829 किसानों को पीएम-किसान का लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today