मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक किसान ने कलेक्टर के ऑफिस में फर्श पर लोटकर आरोप लगाया कि प्रशासन ने उसकी जमीन हड़पने की शिकायत को अभी तक नहीं सुलझाया है. जबकि अधिकारियों की तरफ से बुधवार को इस आरोप का खंडन कर दिया गया है. किसान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग किसान शंकरलाल को मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में फर्श पर लोट रहे हैं. इस वीडियो में वह यह दावा कर रहे हैं उसकी शिकायत कोई नहीं सुनता है.
किसान ने आरोप लगाया है कि भू-माफियाओं ने अधिकारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी से उसकी जमीन हड़प ली. शंकरलाल को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जब किसी ने उसकी शिकायत नहीं सुनी, तो उसने विरोध में कलेक्टर कार्यालय के फर्श पर लोटने का फैसला किया. मंदसौर कलेक्टर दिलीप यादव ने बुधवार को आरोपों को खारिज कर दिया. एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने कहा, 'मौके पर मिले नतीजों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति/भू-माफिया ने संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं किया है. यह पाया गया कि शंकरलाल और उनके परिवार के सदस्यों के पास कुल मिलाकर 3.52 हेक्टेयर जमीन है.'
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों पर नजर, इन 15 राज्यों में नए अध्यक्ष बना सकती है बीजेपी
विज्ञप्ति के मुताबिक संयुक्त मालिकों में से एक, संपत बाई ने साल 2010 में जमीन का अपना हिस्सा अश्विन देशमुख को बेच दिया था. लेकिन खरीदार ने अभी तक उस पर कब्जा नहीं किया है. वही प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि शंकरलाल ने न सिर्फ अपनी जमीन पर कब्जा किया है बल्कि उसने संपत बाई के मालिकाना हक वाली जमीन पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है. कलेक्टर के मुताबिक सीतामऊ के एसडीएम के अनुसार, कोई भी व्यक्ति या भू-माफिया संबंधित जमीन पर कब्जा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें-किसान यूनियन 9 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेगी, यूपी में दो जगह महापंचायत का ऐलान
कलेक्टर की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार अगर प्रशासन को शंकरलाल की जमीन पर अवैध कब्जे की कोई शिकायत मिलती है, तो वह कानूनी नियमों के तहत जरूर कार्रवाई करेंगे. मंदसौर कलेक्टर ऑफिस में शंकरलाल के फर्श पर लोटने का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे 'अत्यधिक निंदनीय' करार दिया. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और परेशान किसान को इंसाफ मिले.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today