केंद्र सरकार और किसान आंदोलन से जुड़े संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के प्रतिनिधिमंडल के बीच चंडीगढ़ में 22 फरवरी को छठवीं बैठक होगी. सरकार ने किसानों की ओर से दिल्ली में मीटिंग रखने की मांग को नहीं माना. इससे पहले पांचवीं बैठक 14 फरवरी को हुई थी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आगामी मीटिंग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को पत्र भेजा है. गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीटिंग की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए.
'दि ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढ़र ने मीटिंग की टाइमिंग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हमें आशंका है कि किसान नेताओं को थका देने की मनावैज्ञानिक रणनीति अपना रही है. बैठक 22 फरवरी को शाम 6 बजे चंडीगढ़ के महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में होनी है.
पंढेर ने कहा कि सरकार ने 2021 के आंदोलन के समय भी यही सब किया था. वह इस बार भी बैठक देर शाम को बुला रही है और मीटिंग को रात तक लंबा खींच रही है. लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगर सरकार वाकई में इस सोच के साथ काम कर रही है तो हम इसे सफल नहीं होने देंगे.
पंढेर ने कहा कि 14 फरवरी की मीटिंग के समय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को एंबुलेंस से मीटिंग स्थल लाया गया था और बैठक पूरी होने के बाद रात में उन्हें चंडीगढ़ में ही रुकना पड़ा और तड़के सुबह खनौरी मोर्चा वापस ले जाया गया. किसानों ने केंद्र सरकार से 22 फरवरी की मीटिंग दिल्ली में आयोजित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और चंडीगढ़ में उसी जगह दोबारा मीटिंग रखी है.
किसानों ने पहले से चेतावनी दे रखी है कि अगर इस बैठक में मुद्दों पर सही से बात नहीं होती है तो वे 25 फरवरी को दिल्ली कूच का कार्यक्रम जारी रखेंगे. हालांकि, दिल्ली कूच को लेकर आखिरी फैसला बैठक के बाद ही दोनों मोर्चों की ओर से सामने आएगा.
इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने संयुक्त किसान मोर्चा को 27 फरवरी को एकता वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए आंमत्रित किया है. इसमें किसान मजदूर मोर्चा भी शामिल रहेगा. पिछली बार 12 फरवरी को एकता वार्ता की बैठक में किसान महापंचायत के चलते संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता शामिल नहीं हुए थे. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि SKM के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today