तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख के अन्नामलाई ने मंगलवार को मतगणना के दौरान कोयंबटूर लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक अन्नामलाई अपने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रतिद्वंद्वी गणपति राजकुमार से 1,13,446 मतों से पीछे चल रहे थे. कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी 39 वर्षीय अन्नामलाई 2019 में भाजपा में शामिल हुए और 2021 में पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष बने.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में आईपीएस से राजनेता बने अन्नामलाई ने लिखा, 'मैं कोयंबटूर संसदीय क्षेत्र के लोगों के सामने नतमस्तक हूं और 4.5 लाख मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एनडीए और बीजेपी तमिलनाडु में अपना विश्वास जताया. आपने हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर विश्वास किया. आपने कोयंबटूर संसदीय क्षेत्र के इतिहास में एनडीए के लिए ऐतिहासिक वोट दिए हैं और फिर भी हम जीत के आंकड़े से चूक गए.'
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election Result UP: 2004 में यूपी ने वाजपेयी को 'ठगा' तो 20 साल बाद मोदी को!
उन्होंने कहा, 'मैं कोयंबटूर के विजयी डीएमके उम्मीदवार थिरु राज कुमार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस अवसर पर अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और स्वतंत्र उम्मीदवारों को भी शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने कोयंबटूर पीसी के सांसद बनने के लिए जनादेश जीतने की दौड़ में भाग लिया. अंत में, मैं कोवई के प्यारे लोगों को आश्वासन देता हूं कि हम भविष्य में आपका प्यार और जनादेश जीतने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर देंगे.'
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार अन्नामलाई को चार लाख से अधिक वोट मिले, जिससे वह कोयंबटूर सीट पर दूसरे नंबर के उम्मीदवार बन गए. गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी पहली सीट नहीं जीत पाई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की सभी 39 सीटों और पुडुचेरी की एकमात्र सीट पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- BJP के इन उम्मीदवारों ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, एक तो 11 लाख से ज्यादा वोटों से विजयी
4 जून को आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं. '
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today