सपा के अनाज घोटाले को नहीं भुला सकते, अब करते हैं आटा और डाटा फ्री की बात, सीएम योगी का तंज

सपा के अनाज घोटाले को नहीं भुला सकते, अब करते हैं आटा और डाटा फ्री की बात, सीएम योगी का तंज

बलरामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकवाद की घटना होती थी तो वह कहते थे कि आतंकवादी सीमा पार के हैं. वहीं पिछले 10 वर्षों में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई.

Advertisement
सपा के अनाज घोटाले को नहीं भुला सकते, अब करते हैं आटा और डाटा फ्री की बात, सीएम योगी का तंजमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के उतरौला के गोंडा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को किया संबोधित

UP Lok Sabha Chunav 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाेंडा में समाजवादी पार्टी के समय में खाद्यान्न घोटाला हुआ था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. आज यह आटा और डाटा फ्री में देने की बात कहते हैं जबकि गरीब के राशन में डकैती डालते थे. इनकी इन बातों पर कतई विश्वास नहीं करना है. आज गरीब के हक पर कोई डाका नहीं डाल सकता है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बलरामपुर के उतरौला के गोंडा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्हाेंने गोंडा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. 

हर गरीब का जनधन अकाउंट

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब का जनधन अकाउंट खोलकर कमीशनखोरी को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि आज डीबीटी के माध्यम से अकाउंट में पैसा भेजा जा रहा है. ऐसे में उन्होंने देश के हर 70 वर्ष के बुजुर्ग को हर साल 5 लाख फ्री इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है, जो मोदी की गारंटी को दर्शाता है. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी, जिसे यह देश कभी भूल नहीं सकता है. ऐसे में अपने वोट की चोट से रामद्राेहियों की जमानत जब्त करानी है.

कांग्रेस के समय में होती थी आतंकवाद की घटना

बलरामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकवाद की घटना होती थी तो वह कहते थे कि आतंकवादी सीमा पार के हैं. वहीं पिछले 10 वर्षों में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई. सीएम योगी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे और एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. श्रावस्ती का एयरपोर्ट चालू हो गया है. यहां मां पाटेश्वरी के नाम पर नया विश्वविद्यालय बनने जा रहा है.

सपा सरकार में यहां की सड़कों की दुदर्शा क्या थी

उन्होंने कहा कि गोंडा, बहराइच और बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं आप याद करिये समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में यहां की सड़कों की क्या दुदर्शा थी. उस समय सड़क पर चलना दूभर था. उस दौरान गोंडा से देवीपाटन जाने में 4 घंटे लगते थे. वहीं आज यह दूरी 45 मिनट में पूरी की जा रही है.

 

POST A COMMENT