एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, धान खरीद पर उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों को दिलाया भरोसा

एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, धान खरीद पर उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों को दिलाया भरोसा

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने धान खरीदी को लेकर किसानों को भरोसा दिलाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पात्रता के अनुसार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा. उन्होंने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा.

Advertisement
एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, धान खरीद पर उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों को दिलाया भरोसाधान खरीद (सांकेतिक तस्‍वीर)

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने धान खरीदी को लेकर किसानों को भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि पात्र किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में धान खरीदी पूरी तैयारी के साथ और सुचारू रूप से चल रही है. उप मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही धान खरीद को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया है, जबकि जमीनी स्तर पर व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है. उन्होंने किसानों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा.

धान खरीदी में गड़बड़ी पर प्रशासन सख्त

धान खरीद में अनियमितताओं पर कार्रवाई को लेकर उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अलग-अलग जिलों में कलेक्टरों द्वारा औचक निरीक्षण किए जा रहे है,  जहां भी गड़बड़ी पाई गई है, वहां कड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मुंगेली और धमतरी जिले के राइस मिलों में निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आई है. उन्होंने बताया कि मुंगेली में उपलेटा राइस मिल को सील किया गया है, जबकि धमतरी में श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज पर भी सीलबंदी की कार्रवाई की गई है.

गड़बड़ी होने पर होगी सख्त कार्रवाई

जंबूरी 2026 को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस की याचिका पर उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार बार-बार स्थिति स्पष्ट कर चुकी है. नियम और प्रक्रिया के अनुसार सभी कार्य किए गए हैं. शिकायत और कानूनी प्रक्रिया सभी के लिए खुली है, इसलिए किसी को संदेह करने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा अंबिकापुर में केसीसी योजना को लेकर किसानों के साथ कथित धोखाधड़ी पर हुए प्रदर्शन के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आएगी, वहां जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दोहराया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

19 करोड़ रुपये का धान गायब

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों ही महासमुंद जिले में 19 करोड़ रुपये का 81,621 क्विंटल धान गायब हो गया है. 2024-25 के धान खरीद सीजन के दौरान, महासमुंद जिले के पांच खरीद केंद्रों पर 22,88,875 क्विंटल धान लाया गया था. लेकिन, फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान, लगभग 19 करोड़ रुपये के 81,621 क्विंटल धान की कमी पाई गई. अधिकारियों ने इस कमी का कारण धूप में सूखने से वजन कम होना बताया है, लेकिन सूखने से 19 करोड़ रुपये के धान का नुकसान होना अविश्वसनीय है. इस मामले के सामने आने के बाद, कुछ खरीद केंद्र इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

धान को खा गए चूहे और कीड़े

इसके अलावा कवर्धा जिले के बाजार चारभाठा और बघर्रा संग्रहण केंद्रों समर्थन मूल्य पर खरीदे गए लगभग 7 लाख 99 हजार क्विंटल धान में से 26 हजार क्विंटल धान की कमी पाई गई. अकेले बाजार चारभाठा केंद्र से 22 हजार क्विंटल धान गायब मिला, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस पूरी घटना के बारे में जिला विपणन अधिकारी अभिषेक मिश्रा का कहना है कि “धान की जो कमी सामने आई है, वह मौसम के प्रभाव, चूहे, दीमक और कीड़ों द्वारा नुकसान के कारण हुई है.

दूसरी ओर, संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा के प्रभारी पर फर्जी आवक-जावक दिखाने, डैमेज धान खरीदी के फर्जी बिल बनाने, मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने और CCTV कैमरों से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप दर्ज कराए गए हैं. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने की बात भी सामने आई है और उन्हें हटा भी दिया गया . जबकि विभाग के आदेश अनुसार 2 फीसद धान कम पाया गया तो पहले निलंबन कर जांच किया जाना है और एफआईआर कराने की बात कही गई है.

धान खरीद पर CMO का रिकॉर्ड

इस बीच, छत्तीसगढ़ में चल रहे धान खरीद अभियान ने इस साल एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, 13 जनवरी, 2026 तक, खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2025-26 के दौरान, कुल 105.14 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान 1,777,419 किसानों से खरीदा गया है, और रिकॉर्ड 23,448 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. यह किसी भी साल 13 जनवरी तक राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा खरीद मात्रा और सबसे ज्यादा भुगतान है.

POST A COMMENT