संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने आज सोमवार 9 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार खुद कन्फ्यूज है. केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि किसानों को दिल्ली जाने से किसी ने नहीं रोका है. जबकि, बीते शुक्रवार को किसानों पर बल प्रयोग किया गया. पंढेर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं तो वह किसानों के सवालों के जवाब खुद देकर जाएं. इसके साथ ही हरियाणा सरकार उन 24 फसलों का डाटा जारी करे जिन्हें एमएसपी पर खरीदने का दावा किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार खुद कन्फ्यूज है. भाजपा सरकार के मंत्री अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पंढेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब कह रहे हैं कि किसानों को दिल्ली जाने से किसी ने नहीं रोका है, जबकि बीते शुक्रवार को किसानों पर बल प्रयोग किया गया और शनिवार को भी उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया गया.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि खट्टर साहब कह रहे हैं कि किसान जिस तरह से प्रेशर उठा रहे हैं, वह ठीक नहीं है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों को लॉ ऑर्डर के लिए खतरा बताया गया है. जबकि, हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर इस तरह से किसान आएंगे तो इसी तरह का स्वागत होगा. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि जो भाजपा मंत्रियों के हालात दिख रहे हैं वह ठीक नहीं है.
किसान नेता ने आगे कहा कि किसानों के साथ दुश्मन देश की तरह व्यवहार किया जा रहा है, हम अपने देश की राजधानी में नहीं जा सकते. मोदी जी खुद हरियाणा में आ रहे हैं तो वह किसानों के सवालों के जवाब देकर जाएं. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि पीएम हरियाणा में आ रहे हैं और किसान कोई दिक्कत पैदा कर सकते हैं. लेकिन, हम तो पहले ही कह चुके हैं कि हम ऐसा कुछ करने वाले नहीं हैं और हमने प्रशासन को झूठा साबित कर दिया है क्योंकि हम शांतिपूर्वक तरीके से पैदल दिल्ली के लिए निकले हैं.
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा सरकार कहती है कि वह 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है तो वह उन फसलों का डाटा जारी करे और बताए कि कितने किसानों से एमएसपी पर कितनी फसल खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई डाटा नहीं है तो यह झूठी बयानबाजी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today