राजधानी लखनऊ में किसानों और गरीबों के लिए फ्री भोजन की व्यवस्था की बड़ी पहल भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने की है. इसी क्रम में 26 जनवरी से अंसल एपीआई फोहरा चौराहे के पास निशुल्क भोजन करने का निर्णय लिया गया हैं. BKU (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम नाम सिंह वर्मा ने बताया कि किसान रसोई के नाम से एक हर रोज शाम को दिव्यांग, असहाय और गरीब लोगों को फ्री में भोजना खिलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद के अंसल एपीआई में समस्त किसान परिवार एवं पदाधिकारियों का निर्णय है कि संगठन के जिला सचिव मदनलाल लोधी अपनी निजी जमीन में जिला कार्यालय एवं आजीवन किसान रसोई की देखरेख का संकल्प लिया.
किसान रसोई का राशन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिले का प्रत्येक किसान रोजाना अपने-अपने घरों में भोजन बनाने से पहले किसान रसोई के लिए दाल, चावल, आटा, नमक निकलने का निर्णय लिया गया है. इस पर सभी ने सहमति भी दी.
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरिनाम नाम सिंह वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा मनमाने ढंग से किराया बढ़ाए जाने के विरोध में किसानों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है. यूपी आलू एसोसिएशन ने आगरा में सामान्य आलू पर 20 रुपये और सफेद आलू पर 40 रुपये प्रति कुंटल किराया बढ़ाने की घोषणा की है. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 17 फरवरी 2025 को लखनऊ स्थित उद्यान विभाग पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि इस एकतरफा फैसले के खिलाफ प्रदेश के लगभग 80 लाख आलू किसान एकजुट हो गए हैं. किसानों की प्रमुख मांग है कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक समान किराया लागू किया जाए. नहीं मिलता कोई मुआवजा किसानों का गंभीर आरोप है कि कोल्ड स्टोर में आलू जमा करते समय और निकासी के दौरान वजन में 5 से 10 किलो तक का अंतर आता है. साथ ही, व्यापारियों और कोल्ड स्टोर मालिकों की मिलीभगत से किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आलू के सड़ने या बोरियों के गायब होने की स्थिति में भी किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिलता.
आंदोलन की चेतावनी बाराबंकी के किसानों ने कोल्ड स्टोर एसोसिएशन और जिला प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है. किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बाराबंकी सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश में व्यापक आंदोलन छेड़ देंगे.
ये भी पढ़ें-
IIVR वाराणसी में अब सब्जियों के रस से बनेंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, नई तकनीक से किसानों की बढ़ेगी आय
उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से बारिश का अनुमान, अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
सिर्फ बासमती ही नहीं, रटौल आम के GI Tag पर भी मुंह की खा चुका है पाकिस्तान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today