राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत हरियाणा कांग्रेस ने किसानों के मुद्दों, उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में भ्रष्टाचार के आरोपों और मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पार्टी के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल और रोहतक विधायक बीबी बत्रा समेत कांग्रेस के कई नेता, विधायक और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे नेताओं को नारेबाजी करनी पड़ी. इसके लिए उदयभान ने किसानों के आंदोलन और अडानी के भ्रष्टाचार की जांच के साथ ही मणिपुर में शांति बहाली की मांग उठाई. उन्होंने भाजपा सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए और मुद्दों पर सरकार के रवैये की निंदा की.
उन्होंने कहा, "सरकार अडानी मामले में जांच से बच रही है. उसने संसद में इस मामले पर चर्चा भी नहीं होने दी. इसलिए कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अन्य मुद्दों के साथ-साथ किसानों की ओर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहती है. उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार को आंदोलनरत किसानों से बातचीत कर जल्द ही समाधान निकालना चाहिए, क्योंकि किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत चिंताजनक है. उनकी जान कीमती है. इसलिए सरकार को उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए और भूख हड़ताल खत्म करानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- किसान 30 दिसंबर को बंद करेंगे पूरा पंजाब, MSP सहित कई मांगों पर तेज होगा आंदोलन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों को सड़क से लेकर संसद तक उठाती रही है. उन्होंने कहा, "उनकी मांगें जायज हैं. उन्हें दिए गए आश्वासन के बावजूद एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई अता-पता नहीं है. हुड्डा ने कहा कि आंदोलन अब तक शांतिपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा, "सरकार के निर्देश के बाद वे बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के दिल्ली जाने को तैयार हो गए हैं. फिर भी किसानों को दिल्ली जाने से रोकना अलोकतांत्रिक है.
इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन गुरुवार को 24वें दिन में प्रवेश कर गया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को यह कहे जाने पर कि उसके दरवाजे हमेशा किसी भी सुझाव के लिए खुले हैं, एक सवाल का जवाब देते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि उन्होंने डल्लेवाल और अन्य नेताओं से सलाह ली है. इसके अलावा बता दें कि आज किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत गंभीर हो गई और वो अचानक से बेहोश हो गए और उल्टियां हुईं, फिर वो 10 मिनट तक बेहोश रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today