
सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसानों ने आज 18 दिसंबर को पूरे राज्य में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको प्रदर्शन किया. आंदोनल के तहत किसानों ने फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर समेत 21 जिलों समेत कई अन्य जगहों पर रेलवे स्टेशन और रेल पटरियों पर बैठकर आवागमन रोक दिया है. नाराज किसानों ने सुनाम रेलवे स्टेशन पर चटाई बिछाकर जत्था जमा दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगह किसानों ने रेलवे ट्रैक पर तंबू भी लगा लिया है.
आज किसानों की तरफ से 3 घंटे तक के लिए रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने सरसीनी के नजदीक अंबाला-चंडीगढ़ रेलमार्ग बंद कर प्रदर्शन किया और कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार वार्ता कर उनकी मांगें पूरी करने का काम करें.
हरियाणा के करनाल रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आह्वान का कोई असर देखने को नही मिला है. ट्रेनें सुचारू रूप से चलती हुई नजर आईं. वहीं, रेलवे पुलिस की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करनाल रेलवे स्टेशन इंचार्ज सोहन लाल ने बताया कि पंजाब में किसानों द्वारा रेल रोको अभियान का आह्वान किया हुआ है उसको लेकर एतिहात के तौर पर एसपी रेलवे के दिशानिर्देश पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. ट्रेनों पर कोई असर देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा अभी तक एक भी किसान रेलवे स्टेशन पर नही पहुंचा है. (इनपुट- कमलदीप)
मोगा जिले में अलग-अलग जगहों पर किसानो ने जत्थेबंदी की और मोगा रेलवे स्टेशन अजीतवाल रेलवे ट्रैक, डगरू रेलवे ट्रैक को बंद करके अपनी मांगो को लेकर केन्द्र सरकार और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष पदर्शन किया. इसमें पुरुषों के साथ भारी संख्या में महिला किसान भी पहुंचीं. यहां पहुंचे किसान आगु राणा रणबीर सिंह ने कहा की किसान लगातार अपने मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं पर सरकार किसानों की मांग को अनदेखा कर रही है. हमारे 12 मुख्य मांगों को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. लखीमपुरीपुर में हुए हादसे में दोषियों को सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के भूख हड़ताल को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक किसानों से बात नहीं की है. जिसको लेकर आज रेलवे ट्रैक बंद किया गया है. मांग पूरी नहीं होंगी तो आगे और भी संघर्ष तेज किया जायेगा. (इनपुट- तनमय सामंता)
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर अमृतसर के देवीदासपुरा फाटक पर पहुंचे. यहां रेलवे ट्रैक पर भारी संख्या में किसान और ग्रामीण जुटे. महिलाओं ने रेल पटरी जाम की. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी.
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने आज 18 दिसंबर को पंजाब के फिरोजपुर में रेलवे पटरियों पर बैठ गए हैं. यहां किसान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है.
पंजाब के गुरदासपुर में भी किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की है.
पंजाब के संगरूर में सुनाम रेलवे स्टेशन पर किसानों के जत्थे पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन सुनाम पर किसानों ने पटरियों पर किसानों ने चटाई बिछाकर बैठे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today