जहां एक तरफ देश के कई राज्यों के किसान एमएसपी गारंटी की मांग और अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं. कुछ संगठन दिल्ली के अंदर दाखिल होने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ किसान संगठन ऐसे भी हैं जो इन किसान संगठनों के विरोध में उतर गए हैं. बाकायदा दिल्ली कूच कर रहे किसान संगठनों को इन्होंने उपद्रवी बताया है. आपको बता दे की काफी दिन पहले ही देश के अलग-अलग राज्यों के किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया था. उसके बाद हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने अपनी कमर कस ली.
टिकरी बॉर्डर शंभू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़े-बड़े बैरिकेड्स और कंटीलें तार लगा दिए गए थे. इसका मकसद था कि कूच करने के बावजूद भी किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर दिल्ली में अंदर दाखिल ना हो सके. इस वजह से मंगलवार पूरे दिन दिल्ली हरियाणा से जुड़े हुए बॉर्डर पर बवाल हुआ. यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इसमें कई पुलिस वाले भी घायल हो गए.
इस पूरे मामले के बीच भारतीय किसान यूनियन ( महाशक्ति ) ने ऐलान किया है कि वह इन तमाम किसान संगठनों का समर्थन नहीं करते हैं जो की सड़कों पर उतर आए हैं. इन किसानों को उप्रदवी भी बताया है . हालांकि इस संगठन का कहना है कि वह भी एमएसपी गारंटी के समर्थन में है. लेकिन वह इस मामले पर और अन्य मांगों को लेकर केवल शांतिपूर्वक पीएम मोदी से एक किस दल बनाकर वार्ता करना चाहते हैं.
यह भी पढें- शंभू बॉर्डर पर पतंग का मांझा बना ड्रोन के खिलाफ किसानों का हथियार, पंजाब पुलिस ने की यह बड़ी अपील
दिल्ली की सीमाओं से जो लोग अपने मरीज को लेकर अस्पताल आना चाहते हैं वह परेशान हो रहे हैं, यह बिल्कुल ही गलत है. नोएडा पहुंचे भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा की एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा के नेतृत्व में हमारे साथ 252 किसान संगठन हैं. इसके अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह चुने गए है, हम प्रधानमंत्री से अपनी मांगों को लेकर वार्ता करना चाहते है. हम दिल्ली को जो लोग चारो ओर जाम कर रहे है उप्रदव मचा रहे हैं, बैरियर तोड़ रहे हैं, ऐसे लोगों का विरोध करते हैं, हम इनका बिलकुल भी साथ नहीं देंगे.
दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पताल है और वहां कोई भी मरीज राज्य से जाता है और जाम में फंस के दम तोड़ देगा, ऐसे आंदोलन का क्या फायदा की हमारे मरीज ही दम तोड़ दे, हमारी मांग है की किसानो पर जितने अभी मुकदमे हैं, सरकार उन्हें वापस ले ले. साथ ही जितने भी विधायक या सांसद हैं उनकी पेंशन को बंद कर के जवानों को पेंशन दिया जाए. प्रधानमंत्री हमें बुलाए हम उनसे मुलाकात कर शांतिपूर्ण वार्ता करेंगे.'
(अरुण त्यागी)
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today