
किसान तक का किसान कारवां आज से शुरू हो चुका है. 29 दिसंबर को पहले दिन, इस कारवां का पहला पड़ाव अमरोहा के गजरौला में पहुंचा है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे हैं.

किसान कारवां पहले दिन अमरोहा के गजरौला के जलालपुर गांव में पहुंचा. इस दौरान गांव के किसानों के साथ यहां की ग्राम प्रधान बंटी यादव के साथ महेश्वरा ग्राम प्रधान श्योमनाथ सिंह, मीरापुर ग्राम पंचायत से सतेन्द्र सिंह, धनौरीमाफ़ी ग्राम पंचायत से हरविन्दर सिंह और देहरा धनश्याम ग्राम पंचायत से सुरेन्द्र सिंह यादव मौजूद रहे.

किसान कारवां में विशेषज्ञों की भागीदारी भी रही. इस अवसर पर खेती-किसानी से जुड़े कई विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. केवीके अमरोहा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके सिंह. कृषि प्रोफेसर डॉ. ज्योति सिंह मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए. मंच पर प्रगतिशील किसानों ने अपनी सफलता की कहानियां और अनुभव सैकड़ों किसानों के साथ बांटे. चन्द्रपाल सिंह, चन्द्रभान सिंह, नरेश, राजेन्द्र और राजीव कुमार समेत कई प्रगतिशील किसानों ने यहां मंच साझा किया.

किसान तक के किसान कारवां में किसानों को अपनी बात और समस्याएं रखने के लिए एक साझा मंच मिला है, जहां उनकी सराहना भी की जा रही है.

बता दें कि यह उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप (किसान तक) की एक साझा पहल है. यह कारवां उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जाएगा. 29 दिसंबर से शुरू होकर यह अभियान मई तक चलेगा.

किसान तक का किसान कारवां यूपी के हर जिले में पहुंचकर किसानों, ग्राम प्रधानों, प्रगतिशील किसानों और महिला किसानों को एक साझा मंच देगा. यहां खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिलेगी, सरकारी योजनाओं को सरल भाषा में समझाया जाएगा और उन सर्वोत्तम कृषि प्रथाओं पर चर्चा होगी, जो आज के समय में किसानों के लिए वास्तव में उपयोगी हैं.

हमारे इस किसान कारवां में हर पड़ाव पर होंगे विशेषज्ञों के व्याख्यान, आधुनिक कृषि उपकरणों और तकनीकों की प्रदर्शनियां, प्रशिक्षण सत्र और किसान गोष्ठियां. साथ ही, उन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने नवाचार, मेहनत और समझदारी से खेती को एक नई दिशा दी है. किसानों के लिए यह मंच अनुभव साझा करने का भी होगा और सीखने का भी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today