
भगवान वराह धाम की नगरी , तुलसी की जन्मस्थली और गंगा नदी के किनारे बसे कासगंज जिले के सोरो क्षेत्र के हुमायूंपुर गांव में आज किसान तक का किसान कारवां पहुंचा. राज्य के 75 जिलों की कवरेज में कासगंज जनपद किसान कारवां का छठवां पड़ाव रहा.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष किसानों के साथ महिला किसानों ने भी भागीदारी निभाई. आठ चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान किसानों ने कृषि अधिकारियों, वैज्ञानिकों और उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों से खेती, फसल सुरक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं.

कार्यक्रम के पहले चरण में कासगंज केवीके के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार ने बताया ने कड़ाके की ठंड में पशुओं को ठंड से बचाने के उपाय बताया. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि अधिक गाय के बाड़े की सफाई रोजाना करें. साथ ही पशुओं को ताजा पानी पिलाएं.

दूसरे चरण में केवीके शषय वैज्ञानिक डॉ गौरव वर्मा ने ठंड के मौसम में फसलों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेतों में पानी बहुत ज्यादा नहीं रखनी चाहिए. साथ ही वैज्ञानिकों के सलाह पर ही दवा का उपयोग करें.

तीसरे चरण में मैजिशियन सलमान ने किसान तक के किसान कारवां के संदेशों को बताने का काम किया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए अपनी कलाओं के जरिए मनोरंजन कराया.

चौथा चरण में कासगंज जिले के जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने किसानों को गेहूं की उन्नत बीजों की जानकारी दी.जिससे किसान अधिक उपज ले सकें. इसके साथ ही उन्होंने पोषण प्रबंधन तंत्र को लेकर भी किसानों को जानकारी दी.

पांचवें चरण में इफको और चंबल फर्टिलाइजर के प्रतिनिधियों ने किसानों को उर्वरकों के सही उपयोग और अपने प्रोडक्टस की जानकारी दी, जिसमें चंबल फर्टिलाइजर के प्रतिनिधि दीपेश शर्मा ने कहा कि पारंपरिक खाद के उपयोग में केवल डीएपी पर निर्भर न होकर एनपीके का भी सही प्रयोग करें.

साथ ही छठवें चरण में इफको के डीजीएम उत्तर प्रदेश के डॉ आर.के नायक ने कहा कि हमारी मिट्टी बीमार हो रही है. इसे स्वस्थ रखने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी और उसके सही उपयोग के बारे में बताया.

सातवें चरण में प्रगतिशील किसान अमित वशिष्ठ द्वारा खेती सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की ओर से हो रही कार्यों को लेकर जानकारी दिया. साथ ही आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया. वहीं, किसानों ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई ऐसी खेती से जुड़ी जानकारी मिली, जो आने वाले दिनों में खेती में काफी मददगार साबित होगा.

वहीं, कार्यक्रम के आठवें चरण में लकी ड्रा के तहत चयनित व्यक्ति के नामों की घोषणा गई, जिसमें से 10 लोगों को प्रति व्यक्ति को 500 रुपये दिए गए. लकी ड्रा में जीते हुए किसान राजा राम,श्याम बीर,भीम सेन, वीरेंद्र, ओम प्रकाश, कमल सिंह, जगमोहन, राजपाल, नारायण सिंह, बांके लाल रहे. इसके साथ ही दूसरे पुरस्कार के तौर पर सचिन कुमार का चयन हुआ जिन्हें 2000 रुपये मििला. साथ ही पहला पुरस्कार के तौर पर राजबीर को 3000 रुपये मिला.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today