
किसान तक का किसान कारवां ताजनगरी आगरा के खंडोली ब्लॉक स्थित मुड़ी जहांगीरपुर गांव में पहुंचा. यह उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चल रहे किसान कारवां का आठवां पड़ाव रहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला किसान मौजूद रहे.

किसान कारवां के दौरान किसानों को कृषि वैज्ञानिकों, इफको और मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं और आधुनिक खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं. किसानों ने न केवल योजनाओं की जानकारी ली, बल्कि अपने अनुभव भी साझा किए और कृषि अधिकारियों से सीधे सवाल पूछे.

आगरा पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. ओम बाबू ने पशुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि अच्छी नस्ल के पशुओं के पालन से किसानों की आमदनी कैसे बढ़ाई जा सकती है. साथ ही सेक्स सॉर्टेड सीमेन के फायदे बताए और किसानों से भारत पशुधन ऐप से जुड़ने की अपील की. इसके अलावा नंद बाबा पशुधन योजना की जानकारी भी साझा की.

इफको के क्षेत्र अधिकारी दीपक चौधरी ने किसानों से यूरिया और डीएपी की पुरानी पद्धतियों को छोड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया और लिक्विड डीएपी का उपयोग कैसे किया जाए. उन्होंने कहा कि इन उत्पादों से न केवल फसल लागत कम होती है, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होती है.

आगरा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. आर.एस. चौहान ने किसानों को आलू में लगने वाली लेट ब्लाइट बीमारी के बारे में आगाह किया. उन्होंने बुवाई से पहले के ट्रीटमेंट के महत्व को समझाया और पारंपरिक तरीकों की कमियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बोरिक एसिड और ट्राइकोडर्मा से बीजों के इलाज के फायदों पर भी चर्चा की. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लेट ब्लाइट पूरी फसल को बर्बाद कर सकती है.

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मेंद्र सिंह ने अधिक दूध उत्पादन के लिए संतुलित पशु आहार पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि किसान केवल हरे चारे पर निर्भर न रहें, बल्कि पशु आहार में मिनरल मिश्रण की मात्रा पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि मिनरल की कमी से दूध उत्पादन प्रभावित होता है.

इफको के सीनियर मैनेजर डॉ. प्रहलाद सिंह ने कहा कि किसान अभी भी खेती में पुराने तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आलू जैसी फसलों पर ड्रोन से नैनो यूरिया और लिक्विड DAP का इस्तेमाल करने से बेहतर नतीजे मिल सकते हैं.

मुथूट फाइनेंस लिमिटेड की टुंडला ब्रांच के ब्रांच मैनेजर राजेश मिश्रा ने किसानों को साहूकारों और सूदखोरों से बचने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि किसान अपने सोने के गहने गिरवी रखकर कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन ले सकते हैं. मुथूट फाइनेंस के रिलेशनशिप मैनेजर निशांत उपाध्याय ने कहा कि ज़रूरत के समय किसान अपने गहनों पर लोन लेकर आसानी से अपनी फाइनेंशियल ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं.

जादूगर सलमान ने नैनो यूरिया के फायदों के बारे में बताते हुए और मुथूट फाइनेंस की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाते हुए किसानों का मनोरंजन किया.

कार्यक्रम के आखिर में, लकी ड्रॉ के ज़रिए 12 किसानों को चुना गया. गोविंद सिंह को 3000 रुपये का पहला इनाम मिला. राजा भैया को 2000 रुपये का दूसरा इनाम मिला. इसके अलावा, 10 दूसरे किसानों को भी 500-500 रुपये का इनाम दिया गया.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today