
जालना जिले की भोकरदन तहसील के पिंपरी गांव में एक बड़ी घटना हुई. रात में किसी अनजान आदमी ने खेत में रखे 100 क्विंटल मक्के के भुट्टों में आग लगा दी. आग तेज़ी से फैली और सारा मक्का जलकर राख हो गया.

इस भीषण आगजनी में किसान दादाराव अंभोरे को करीब डेढ़ लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ. कटाई के मौसम में तैयार माल का यूं जल जाना किसान परिवार के लिए बड़ा झटका बन गया.

किसान अंभोरे ने अपने खेत के गट नंबर 23 में मेहनत से 100 क्विंटल मक्का सोंगणी कर सुरक्षित जमा की थी. लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने आग लगा दी, जिससे पूरी गंजी कुछ ही मिनटों में धधक उठी.

आग लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मक्का को बचाया नहीं जा सका. पल भर में किसान की महीनों की मेहनत राख में बदल गई.

इस नुकसान के बाद किसान अंभोरे सदमे में हैं. उनका कहना है कि अब आगे की बुआई, घर का खर्च और पूरे साल की योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसलिए वे प्रशासन से तुरंत पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही हसनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है और किसान संगठन भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today