
आजकल घरों में इंडोर प्लांट्स का चलन तेजी से बढ़ा है. घर में लगे पौधे न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाने वाले भी माने जाते हैं. हालांकि, कई लोगों की शिकायत रहती है कि जनवरी की सर्दी में पौधों की ग्रोथ रुक जाती है.

इस महीने पौधों की पत्तियां छोटी रह जाती हैं या पौधा धीरे-धीरे मुरझाने लगती हैं. अगर आपके पौधे के साथ भी यही हो रहा है तो आप महंगी खाद या केमिकल खाद न डालें, बल्कि आप इन 5 घरेलू खाद से भी पौधों को फिर से हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं. आइए जानते हैं.

1. केले के छिलके की खाद: केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है, जो पौधों की पत्तियों को मोटा, हरा और चमकदार बनाता है. केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में हल्का दबा सकते हैं. चाहें तो इन्हें 24 घंटे पानी में भिगोकर उस पानी से पौधे में हल्की सिंचाई भी कर सकते हैं.

2. चायपत्ती की खाद दिखाएगी कमाल: घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चायपत्ती भी पौधों के लिए फायदेमंद है. इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छी तरह सुखाकर मिट्टी में मिलाएं. यह मिट्टी की क्वालिटी को सुधारती है और जड़ों को मजबूत बनाती है.

3. चावल का पानी: चावल धोने या उबालने के बाद बचा हुआ पानी फेंकने की बजाय पौधों में इस्तेमाल करें. इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं. 10 से 15 दिन में एक बार इस पानी का उपयोग करने से पौधा जल्दी हेल्दी दिखने लगता है.

4. अंडे के छिलके की खाद: अंडे के छिलकों को सुखाकर मिक्सर में पीस लें और मिट्टी में मिला दें. इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो जड़ों को मजबूत करता है और पत्तियों की ग्रोथ में सहायक होता है. इसे महीने में एक बार इस्तेमाल करना पर्याप्त होता है.

5. सरसों खली का पानी: सरसों खली को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसे छानकर पौधे में डालें. यह नेचुरल खाद जेड प्लांट को जरूरी पोषक तत्व देती है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए महीने में सिर्फ एक बार ही इसका उपयोग करें.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today