Politics of Coconut MSP: नारियल की एमएसपी में इजाफा, क्या बढ़ा पाएगा दक्षि‍ण में भगवा का सियासी मुनाफा ?

Politics of Coconut MSP: नारियल की एमएसपी में इजाफा, क्या बढ़ा पाएगा दक्षि‍ण में भगवा का सियासी मुनाफा ?

मोदी मंत्रिमंडल ने साल 2024 के लिए नारियल की दोनों किस्मों Milling Copra और Ball Copra की MSP में एक बार फिर इजाफा कर दिया है. यह सही है कि नारियल की एमएसपी में बढ़ोतरी के पीछे किसानों को उपज की लागत का 1.5 गुना मूल्य देने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता मूल वजह है, लेकिन इसके कुछ सियासी मंंतव्य भी हैं.

Advertisement
Politics of Coconut MSP: नारियल के एमएसपी में इजाफे से क्या बढ़ पाएगा दक्षि‍ण की सियासत में भगवा का दबदबा?नारियल की एमएसपी में इजाफा, किसानों और भाजपा का मुनाफा (फोटो: साभार फ्रीपिक)

इस साल मई के आखिरी सप्ताह में तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में नारियल की खेती करने वाले किसानों ने नारियल का एमएसपी बढ़ाने और इसके प्रसंस्करण से जुड़ी सुविधाओं काे बेहतर बनाने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया था. वामपंथी दलों के किसान प्रकोष्ठ ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) की अगुवाई में किया गया यह आंदोलन महज नारियल किसानों की मांग को पूरा करने के मकसद से आयोजित नहीं किया गया था, बल्कि इसके राजनीतिक निहितार्थ भी थे. दक्षिण भारत में नारियल की राजनीति के मायनों को भांप कर ही केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार कदम दर कदम नारियल के किसानों को साधने में जुटी है. इसके लिए मोदी सरकार, कृष‍ि उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को निर्धारित करने के अपने अधिकार काे Effective Tool के रूप में लगातार इस्तेमाल कर रही है. इसी का नतीजा है कि 2014 से लेकर अब तक, बीते 10 सालों में नारियल के Minimum Support Price (MSP) में 118 फीसदी का भारी इजाफा हो चुका है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भी मोदी कैबिनेट द्वारा नारियल की एमएसपी में इजाफा करना इसी कवायद का हिस्सा था.

साल दर साल बढ़ रहा नारियल का एमएसपी

मोदी सरकार ने नारियल का तेल निकालने के काम आने वाले मिलिंग कोपरा का एमएसपी पिछले सीजन की तुलना में 300 रुपए इजाफे के साथ अब 11,160 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है. वहीं बतौर गरी, खाने में इस्तेमाल होने वाले नारियल गोला यानी बॉल कोपरा का एमएसपी अब 250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 12 हजार रुपये प्रति कुंतल हो गया है.

ये भी पढ़ें, Copra MSP: केंद्र सरकार ने नारियल की MSP बढ़ाई, एकमुश्त 300 रुपये की हुई बढ़ोतरी

इससे पहले मोदी सरकार ने नारियल की एमएसपी में सबसे ज्यादा इजाफा 2020 में करते हुए मिलिंग कोपरा की एमएसपी 439 रुपये प्रति कुंतल और बॉल कोपरा की एमएसपी 380 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाई थी. मोदी सरकार ने 2018-19 के बजट में घोषणा की थी कि एमएसपी के दायरे में आने वाली कृष‍ि उपजों के खरीद मूल्य को, लागत का कम से कम डेढ़ गुना किया जाएगा. नारियल का 2024 में एमएसपी का स्तर, मोदी सरकार की 2018-19 की प्रतिबद्धता के स्तर से ऊपर हो गया है.

यह बात दीगर है कि नारियल की एमएसपी में इजाफे का सिलसिला 2014 से ही शुरू हो गया था. परिणामस्वरूप में 2014 में मिलिंग कोपरा की एमएसपी 5,250 रुपये प्रति कुंतल से बढ़कर अब 11,160 रुपये प्रति कुंतल हो गई है. वहीं बॉल कोपरा की एमएसपी 5500 रुपये प्रति कुंतल से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति कुंतल हो गई है.

ये भी पढ़ें, एमएसपी गारंटी को लेकर संघर्ष तेज करेगा एसकेएम, शक्त‍ि प्रदर्शन के ल‍िए 500 जिलों में निकालेगा ट्रैक्टर परेड 

नारियल का सियासी फलसफा

इस साल मई में कन्याकुमारी के नारियल किसानों का आंदोलन भले ही राष्ट्रीय मीडिया की सुर्ख़ियों में न रहा हो, मगर दिल्ली से देश चला रही मोदी सरकार ने इस आंदोलन के आईने में दक्षिण के किसानों की पल्स का सही अक्स देखने में कतई चूक नहीं की. नारियल की जिन दो किस्मों के एमएसपी को 10 साल में दो गुने से ज्यादा बढ़ाया गया है, उसमें मिलिंग कोपरा के सबसे बड़े उत्पादक राज्य केरल और तमिलनाडु हैं. जबकि वॉल कोपरा की उपज का गढ़ कर्नाटक है. इन 3 राज्यों की बदौलत ही नारियल के उत्पादन (1.5 करोड़ टन) में भारत दुनिया का अग्रणी देश है. मिलिंग कोपरा के उत्पादन और उत्पादकता के मामले में भारत दुनिया में अव्वल है.

इससे जुड़ी रोचक बात यह है कि इन तीनों राज्यों के लघु एवं सीमांत किसानों की मुख्य उपज नारियल ही है. यह जगजाहिर है कि देश के किसान समुदाय में लघु एवं सीमांत किसानों की ही संख्या तीन चौथाई से ज्यादा है. अब किसी को यह समझने में चूक नहीं होगी कि नारियल की एमएसपी में इजाफा करके केंद्र की भाजपा सरकार केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के लघु एवं सीमांत किसानों के बड़े तबके को आसानी से साधने के लक्ष्य का संधान बीते 10 सालों से अनवरत क्यों कर रही है.

सियासी जमात के लिए राजनीति की इस नब्ज को पकड़ना लाजमी है कि कन्याकुमारी में नारियल के किसानों का आंदोलन वामपंथी छत्रछाया में जरूर हुआ, मगर दक्षिणपंथी भाजपा ने ही इस के राजनीतिक नफा नुकसान को टटोलने की जहमत उठाई है. बेशक, इसका नतीजा 2024 में ही देखने को मिलेगा.

POST A COMMENT