रेल यात्री ध्यान दें, 31 जनवरी और 1 फरवरी को इस रूट की 13 ट्रेनें रद्द, तुरंत चेक करें लिस्ट

रेल यात्री ध्यान दें, 31 जनवरी और 1 फरवरी को इस रूट की 13 ट्रेनें रद्द, तुरंत चेक करें लिस्ट

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा. अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस अहमदाबाद के बजाय वडोदरा से शुरू होगी और जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा.

Advertisement
रेल यात्री ध्यान दें, 31 जनवरी और 1 फरवरी को इस रूट की 13 ट्रेनें रद्द, तुरंत चेक करें लिस्टगुजरात में इस दिन 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द. (सांकेतिक फोटो)

पश्चिम रेलवे ने गुजरात के खेड़ा जिले में ट्रस ब्रिज के निर्माण के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को अहमदाबाद से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वडोदरा-गेरातपुर खंड पर उत्तरसंदा स्टेशन के पास स्टील ट्रस ब्रिज के निर्माण के लिए बुधवार और गुरुवार को "ब्लॉक" रहेगा. अहमदाबाद से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली कम से कम 13 ट्रेनें 31 जनवरी और 1 फरवरी को रद्द रहेंगी.

रद्द की गई कुछ ट्रेनों में वडोदरा-अहमदाबाद पैसेंजर स्पेशल, अहमदाबाद-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल, वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल, अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल, गांधीनगर-आनंद मेमू स्पेशल, अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस और वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, इन दो दिनों में चार ट्रेनें "आंशिक रूप से रद्द" रहेंगी. 

ये भी पढ़ें- Garlic Price: आख‍िर अचानक इतना महंगा क्यों हो गया लहसुन, जनता के सवाल का ये है सही जवाब

13 ट्रेनों को किया गया रद्द

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा. अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस अहमदाबाद के बजाय वडोदरा से शुरू होगी और जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि कम से कम 13 ट्रेनों को "रेगुलेट" किया जाएगा, जिससे 10 मिनट से लेकर तीन घंटे से अधिक की देरी होगी.

22 घरेलू उड़ानों में देरी हुई थी

बता दें कि कोहरे के चलते आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस पर घने कोहरे और प्रतिकूल मौसम के कारण  राष्ट्रीय राजधानी से आने-जाने वाली उड़ानों और यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही थी. कम से कम 22 घरेलू उड़ानों में देरी हुई थीं, जबकि 5 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए थे. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अपेक्षाकृत अप्रभावित दिखाई दी. जबकि 17 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भारत आईं, केवल 9 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें हुई थीं. वहीं, 26 जनवरी को उत्तर रेलवे के अनुसार, कोहरे और खराब दृश्यता की स्थिति के कारण लगभग 34 लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चलीं.

ये भी पढ़ें- ब‍िहार पहुंचे राहुल गांधी,  उठाया क‍िसानों की कर्जमाफी और कृष‍ि उपज के दाम का मुद्दा 

 

POST A COMMENT