मौसम विभाग में कश्मीर को लेकर अपने पुर्वानुमान में बताया है दिसंबर के अंत तक यहां का मौसम सूखा रहेगा. हालांकि आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. इस बीच कश्मीर में रविवार को न्यूनतम तापमान एक बार फिर जीरो डिग्री से नीचे चला गया था. कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि 31 दिसंबर तक आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दिसंबर के अंत तक मौसम की गतिविधि में किसी प्रकार का परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. रविवार को घाटी में तापमान जीरो डिग्री से नीचे था, हालांकि उससे पहले तापमान शनिवार को तामपान फ्रीजींग प्वाइंट से उपर था. मुख्तार अहमद ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे. 1 से 3 जनवरी तक मौसम आमतौर पर बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की उम्मीद है.
अगर क्षेत्रवार न्यूनतम तापमान की बात करें तो दक्षिणी कोनिबल क्षेत्र में न्यूनतम तापमान जीरो से चार डिग्री नीचे चला गया था जबकि पहलगाम रिसोर्ट में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह दोनों की सबसे ठंडे स्थान रहे. वहीं उत्तर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया, जो यहां के लिए सामान्य मानी जाती है.इधर दक्षिण कश्मीर में कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग के दक्षिणी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः बारिश के साथ नए साल की शुरुआत होगी, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बादलों के बरसने का अनुमान
इधर दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है.मौसम विभागे पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम राज्यों के मौसम में साल की शुरुआत में बदलाव हो सकता है. इन जगहों पर 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. विभाग के मुताबिक 29 दिंसबर को आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम में यह बदलाव देखने के लिए मिल सकता है. वहीं दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 1 से तीन डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः इन 7 मांगों को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली कूच करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश में आयोजित होंगी 15 महापंचायतें
इधर झारखंड के तापमान की बात करें तो झारखंड में पिछले 10 दिनों से तापमान में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि फिलहाल यहां पर आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं इसके कारण न्यूनतम तापमान में कमी आई है. हालांकि बादल हटने के बाद एक बार फिर से झारखंड में ठंड का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में रांची का न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. इस बीच कांके का पारा जीरो डिग्री से नीचे जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अभिषेक आनंद ने कहा है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम में किसी प्रकार का कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today