बारिश के साथ नए साल की शुरुआत होगी, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बादलों के बरसने का अनुमान

बारिश के साथ नए साल की शुरुआत होगी, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बादलों के बरसने का अनुमान

दिल्ली के मौजूदा मौसम की करें तो इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 01 से 03 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसलिए अगले 5 दिनों तक मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा और इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement
बारिश के साथ नए साल की शुरुआत होगी, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली समेत कई राज्यों में बादलों के बरसने का अनुमाननए साल की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना

साल 2024 यानी न्यू ईयर की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है. दरअसल दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम के राज्यों में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है.  मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर से एक पश्चिमी विभोक्ष जब निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के संपर्क में आएगा तो इसका प्रभाव पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा. इसके कारण 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2024 के के बीज मध्य भारत समेत उत्तर पश्चिम इलाकों में बारिश हो सकती है.  

दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम

वहीं अगर बात दिल्ली के मौजूदा मौसम की करें तो इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 01 से 03 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसलिए अगले 5 दिनों तक मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा और इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 26 दिसंबर से आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस बीच तापमान 07 से 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 04 से 08 किमी रह सकती है. इसके अलावा नई दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है.  

देश के इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम

इस समय दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. ये सर्कुलेशन बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाको में भी देखा जा सकता है. वहीं एक पश्चिमी विभोक्ष हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी मौजूद है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार दिखाई दे रहा है. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तरी मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर को सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है, इसमें असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

 
POST A COMMENT