उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड और हिमाचल प्रदेश में जबरदरस्त गर्मी पड़ रही है. कई स्थानों पर लू की स्थिति देखी जा रही है वही उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक इन राज्यों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. आईएमडी ने कहा है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक इन सभी जगहों पर तापमान लगभग 43-45 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान इन स्थानों पर तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक अधिक देखा गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 18-19 जून से सभी राज्यों में लू से राहत मिलने वाली है. हालांकि उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर लू की स्थिति बनी रहेगी.
पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी हिस्से, झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ एक जिलों में लू की स्थिति देखी गई. जबकि असम, मेघायल में भारी से भारी बारिश देखने के लिए मिली है. मेघालय में 64 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि सब हिमालय वेस्ट बंगाल में अधिकतम 22 सेमी बारिश दर्ज की हई है. वहीं कोंकण, मराठवाड़ा और बिहार के भी एक दो जगहों पर भारी बारिश देखने के लिए मिली है.तटीय कर्नाटक, केरल, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
ये भी पढ़ेंः UP: छोटी गंडक नदी से बदली गोरखपुर और देवरिया के 60 हजार ग्रामीणों की तस्वीर, अब बाढ़ का कहर भी होगा कम
आने वाले दिनों को लेकर मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर पूर्वी राज्यों के अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. असम और मेघालय में 20 सेंमी से अधिक बारिश देखने के लिए मिल सकती है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने असम, मेघालय और सिक्किम के कुछ जिलों में अगले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि इसके बाद के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. जबकि 18 और 19 जून को ओडिशा के उत्तरी ओडिशा के एक दो जिलों में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में गिरते भूजल को लेकर खतरे की घंटी! 88 ब्लॉक में ग्राउंड वाटर लेवल की हालत बहुत खराब
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, असम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम दर्जे की की बारिश हो सकती है. दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि उत्तर भारत के राज्यों में लू की स्थिति बनी रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today