उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही अच्छी बारिश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट

उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही अच्छी बारिश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्ट

आईएमडी ने 12 और 13 मई को कर्नाटक और केरल, 13 मई को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, और 12 मई को तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने 12 मई के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के लिए फिर से ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में हो रही अच्छी बारिश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्टमौसम समाचार (सांकेतिक तस्वीर)

देश भर के मौसम में फिलहाल बदलाव हुआ है. तपती गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्री मॉनसून में ही कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही हैं इससे गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई तक हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में और 12 मई तक राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, 14 मई तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी. 13 मई के से दिल्ली के मौसम में सुधार होगा. आईएमडी ने 12 मई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके अलावा, 12 और 13 मई को कर्नाटक और केरल, 13 मई को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, और 12 मई को तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग ने 12 मई के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के लिए फिर से ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी भोपाल ने बताया कि तीन पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता, चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियों में बदलाव और हवा की दिशा में बदलाव के कारण राज्य में इस तरह का मौसम देखा जा रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम में यह बदलाव 14 मई तक रहेगा. इस बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः इस हफ्ते तेज होगी प्री-मॉनसून की चाल, पूरे देश में बना आंधी-तूफान का माहौल

महाराष्ट्र में हो सकती है ओलावृष्टि

इधर महाराष्ट्र के कई जिलों में भी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने रविवार को पुणे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसके अलावा ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.  13 मई और 14 मई को भी पुणे में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्‍तराखंड के बागेश्‍वर में रुक-रुक हो रही बारिश, गेहूं की फसल चौपट, किसान मायूस

इन राज्यों में होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी भारत के राज्यों के अलावा, झारखंड, बिहार , तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, केरल कर्नाटक और ओडिशा कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी  संभावना है. साथ ही 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. जबकि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है और धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं. 

 

POST A COMMENT