देश में प्री-मॉनसून की बारिश का माहौल पूरी तरह से बन गया है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे देश के ऊपर आंधी-तूफान की परिस्थितियां लगभग तैयार हैं. आंधी-तूफान के साथ हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावनाएं प्रबल देखी जा रही हैं. दक्षिण भारत में अगले 4-5 दिनों में मौसम तेजी से बदलेगा और बारिश दर्ज की जाएगी. हालांकि बारिश के साथ तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि और गरज की भी संभावनाएं देखी जाएंगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि देश के 36 जोन में से 26 जोन में बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं. इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है और कई राज्यों में अगले 7 दिनों में बारिश और उससे जुड़ी गतिविधियां देखी जाएंगी. इन इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान, बिजली और गरज की घटनाएं दर्ज की जाएंगी. इसके पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ है जो अभी उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर एक्टिव है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए 15 मई तक मौसम का हाल
प्री-मॉनसून की बारिश वो होती है जो मॉनसून से पहले होती है. इस बारिश से खरीफ फसलों का फायदा होता है. हालांकि अभी पूरे देश में प्री-मॉनसून की बारिश में 16 फीसद की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसमें सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण भारत के इलाके हैं जहां प्री-मॉनसून की बारिश में 55 परसेंट तक कमी देखी जा रही है. इससे आम सहित कई फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ा है. किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कॉफी की खेती भी प्रभावित हुई है.
प्री-मॉनसून की बारिश की कमी देखें तो पूर्वोत्तर भारत में 27 फीसद की गिरावट है. दूसरी ओर मध्य भारत में इसमें बहुत अधिक उछाल दर्ज किया गया है. मध्य भारत में प्री-मॉनसून की बारिश 64 फीसद अधिक है. इससे कई जगह इतनी बारिश हुई है कि फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विभाग का एक अनुमान 9 से 15 मई तक के बारे में बताता है कि केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पूर्वी भारत में अधिक बारिश हो सकती है. इस महीने के तीसरे हफ्ते में कर्नाटक में भी बारिश तेजी पकड़ेगी. अभी वहां बारिश की घोर कमी देखी जा रही है.
मौसम विभाग ने 11 मई और 12 मई के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दोनों दिनों के लिए हल्की बारिश, गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई हिस्सों में 10 मई की देर रात 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ भारी धूल भरी आंधी चली. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में भी बिजली कटौती की खबर है, जबकि कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: देश के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई से मौसम की स्थिति में सुधार होगा और 16 मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है. 11 मई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई तक हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में और 12 मई तक राजस्थान में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, 14 मई तक तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today