पूरा उत्तर भारत इस वक्त घने कोहरे की चपेट में है. उत्तर भारत के राज्यों में दिल्ली से लेकर दक्षिण के तमिलनाडु मे रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिब्लिटी जीरो हो गई थी. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के अलावा शीतलहर ने भी परेशानी बढ़ा दी है. आईएमडी के अनुसार इस सर्दी के मौसम में पहली राजस्थान के श्रीगंगानगर, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, पालम, सफदरगंज, बरेली,लखनऊ, बरहराइच, वाराणसी, प्रयागराग और तेजपुर में विजिब्लिटी जीरो दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में भी आज सुबह की शरुआत बेहद सर्द रही और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली के सपदरगंज में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
एएनआई के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. लोधीनगर में 3.4 डिग्री, आयानगर में 4.4 डिग्री और रिज में 4 डिग्री तामपान दर्ज किया गया. आईएमडी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार औऱ पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. जबकि जम्मू, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. वहीं असम, त्रिपुरा और दक्षिण भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे की स्थिति देखी गई.
ये भी पढ़ेंः ठंड और शीतलहर के साथ छाएगा घना कोहरा, आईएमडी ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी पर असर पड़ा है. जम्मू संभाग, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम औऱ त्रिपुरा में विजिब्लिटी 200 मीटर तक दर्ज की गई. दिल्ली में छाए घने कोहरे के कारण दिल्ली पुलिस ने सावधानी से वाहन चलाने और दूसरे वाहन से उचित दूरी बरतने की सलाह जारी की है. घने कोहरे के कारण दिल्ली रेल सेवा भी लगातार असर पड़ रहा है. आज रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण 22 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. इसके कारण शीतलहर में यात्रियों को स्टेशन में इंतजार करना पड़ रहा है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के अनुसार तीन ट्रेनें लगभग 6 घंटे की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा शहर, यूपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल
वहीं हवाई सेवा पर भी कोहरे का असर देखा गया. दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों के लिए सलाह जारी की है.उन्होंने कहा है कि कोहरे के चलते उड़ान के संचालन में परेशानी हो सकती है. घने कोहरे और खराब विजिब्लिटी के चलते रविवार को विस्तारा एयरलाइन की दिल्ली पुणे की उड़ान में भी लगभग एक घंटे की देरी हुई. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर भी सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी पर असर हुआ और कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई. इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी नें दर्ज किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today