भारत में कृषि एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. आज भी यह क्षेत्र देश में करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध कराता है. खेती करने वाले, खेतों में काम करने वाले, बीज की दुकान चलाने वाले, खाद की दुकान चलाने वाले, कृषि उपकरण वाले लोगों का रोजगार कृषि से जुड़ा होता है. जिस तरह से देश में कृषि एक बड़ा क्षेत्र है, उसी तरह से इस क्षेत्र के लिए खाद की भी बड़ी मांग है. इस मांग को पूरा करने के लिए खाद बाजार की जरूरत होती है. ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि इफको खाद बाजार कैसे खोल सकते हैं. इसे खोलने की प्रक्रिया क्या होती है. इफको बाजार खोलने से संबंधित तमाम जानकारी इस खबर में पढ़ें.
भारत में खाद के मामले में अधिकांश किसानों के लिए इफको ही एकमात्र विश्वसनीय कंपनी मानी जाती है. इसलिए इफको बाजार खोलना एक फायदे का सौदा हो सकता है. इफको बाजार खोलने के लिए नियमों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना पड़ता है. खाद बजार खोलने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होता है क्योंकि यह सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है. खास कर इफको बाजार सेंटर खोलने के लिए इन पांच शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है. पढ़ें ये पांच शर्तें.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan: 16वीं किस्त को लेकर हो गया खुलासा! जानें कब आपके खाते में आएंगे 2000 रुपये?
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए जगह या जमीन की सबसे पहली जरूरत होती है. इसलिए अगर आप इफको बाजार सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास जमीन होना जरूरी है. जगह इतनी बड़ी होनी चाहिए की ऑफिस और गोदाम खोलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाए. गोदाम में सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए ताकि जो भी उत्पाद आप गोदाम में रख रहें हैं, वो सुरक्षित रहे. इफको बाजार सेंटर खोलने के लिए लगभग 1000 वर्ग फुट के आस-पास की जगह होती है. जहां 800 वर्गफुट में गोदाम और 200 वर्गफुट में ऑफिस खोल सकते हैं.
इफको बाजार खोलने के लिए जमीन के बाद दूसरी बड़ी शर्त पूंजी की होती है. सेंटर चलाने में सामान खरीदने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होती है. बाजार खोलने के लिए गारंटी के तौर पर कंपनी भी कुछ पैसे अपने पास जमा कराती है. इसके अलावा जो माल आप कंपनी से खरीदेंगे उसके लिए भी भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद फिर जैसे जैसे आपका माल खत्म होगा, वैसे वैसे आपको ऑर्डर करना पड़ेगा. इफको बाजार खोलने के लिए 10 से 20 लाख रुपये की जरूरत होती है. इसमें सभी प्रकार का खर्च शामिल है.
खाद सेंटर खोलना और चलाना अकेले का काम नहीं होता है. इसलिए इसके सफल संचालन के लिए कर्मियों की आवश्यकता होती है. इफको खाद सेंटर में काम करने के लिए कम से कम दो से तीन व्यक्तियों की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि कर्मियों की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आपका सेंटर किस तरह चल रहा है और खाद की बिक्री कैसी हो रही है.
इफको खाद सेंटर आप अपनी मर्जी से अन्य दुकान की तरह नहीं खोल सकते हैं. इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ता है. लाइसेंस लेने से आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि यह बिजनेस सीधे लोगों के भोजन से जुड़ा हुआ है. इसलिए अगर आपकी तरफ से खराब खाद की आपूर्ति होती है तो किसान का पूरा खेत खराब हो सकता है. सरकार खाद दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी करती है. इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. इसलिए खाद सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले लाइसेंस लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः MSP: सी-2 लागत के आधार पर एमएसपी क्यों मांग रहे हैं किसान, कितना होगा फायदा?
इफको का डीलर बनने के लिए डीलरशिप लेना पड़ता है. इसके लिए कई प्रकार के दस्तावेजों की मांग की जाती है. इसके लिए कंपनी की तरफ से आपकी शैक्षणिक योग्यता, स्थानीय निवास प्रमाण पंत्र, कृषि और खाद के बारे में संबंधित जानकारी, ऑफिस स्पेस से संबंधित कागाजात और परिवार से संबंधित काजगात मांगे जा सकते हैं. इन दस्तावेजों को जमा करने और वेरिफाई करने के बाद ही आपको लाइसेंस दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today