लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी, एमपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र सहित 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को वोट डाले गए. इनमें यूपी और एमपी में पिछले दो चरण की ही तरह उम्मीद से कम वोट पड़े. वहीं असम, गोवा और पश्चिम बंगाल में Heat Wave भी मतदाताओं को Polling Booth तक जाने से नहीं रोक सकी. इन राज्यों में 70 से 80 फीसदी तक मतदान हुआ. तीसरे चरण के मतदान वाली सीटों में गुजरात से गृह मंत्री अमित शाह, एमपी से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल एवं सपा खेमे से डिंपल यादव सहित मुलायम परिवार के अन्य सदस्यों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को रात 8 बजे तक प्राप्त रुझान में कुल 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद मतदान वाले राज्यों से रात 11:30 बजे तक मिले आंकड़ाें के मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 64.40 हो गया. आयोग की ओर से मतदान के बारे में अभी अंतिम आंकड़े जारी होने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें, Lok Sabha Election 2024 : बागी चंबल में इस बार है भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर
मतदान वाले 5 राज्यों असम, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान असम में 81.61 प्रतिशत हुआ. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 75.79 प्रतिशत, गोवा में 75.20 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत और कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
तीसरे चरण का मतदान होने के साथ ही लोकसभा की कुल 543 सीटों में आधी से अधिक सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया. इन तीनों चरणों में कुल 283 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान पूरा हुआ. अब आगे के चार चरणों में 260 सीटों पर अभी मतदान होना बाकी है.
पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को और तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान हो चुका है. अब तक जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है, उनमें राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, असम, दमन और दीव, दादर एवं नगर हवेली, गोवा, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघायल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. इनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 सीटों के अलावा यूपी की 13, एमपी की 8, महाराष्ट्र की 11, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और बिहार की 5 सीटें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें, General Election: चौथे चरण में 1700 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में, तेलंगाना अव्वल
इस बीच चुनाव आयोग ने 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर 20 मई को होने वाले मतदान से पहले उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है. आयाेग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 5वें चरण वाली सीटों पर उम्मीदवारी के लिए कुल 1586 नामांकन के आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 749 नामांकन सही पाए गए. नाम वापसी की अंतिम समय सीमा के बाद 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
इनमें यूपी की 14 सीटों के लिए 466 नामांकन भरे गए, इनमें से 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 512 लोगों ने नामांकन किया था. इनमें से 264 के नामांकन सही पाए गए. सबसे कम 3 उम्मीदवार लद्दाख की एक सीट के लिए चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बिहार की 5 सीट के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today