नोएडा में कल यानी गुरुवार से दो बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने वाले हैं. एक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और दूसरा मोटोजीपी का आयोजन होने वाला है. दोनों बड़े आयोजन को लेकर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, जिले में 10 पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. 21 सितंबर से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर से 24 सितंबर तक गौतम बुद्ध सर्किट बाइक रेसिंग का रोमांच मोटो जीपी का आयोजन होगा.
पुलिस ने दोनों आयोजन को सफल बनाने के लिए और दर्शकों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पहली बार नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर बस के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही अगले पांच दिनों के लिए कई बड़े डायवर्जन किए गए हैं, तो अगले पांच दिन नोएडा के सड़कों पर निकलने से पहले पुलिस की एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें.
नोएडा में अगले पांच दिनों के लिए कमर्शियल मालवाहकों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही बसों के लिए भी कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. नोएडा के कई रूटों पर आपको अगले पांच दिनों के लिए बसें नजर नहीं आएंगी. अब आपको बताते हैं कि किन रास्तों पर मालवाहक और बस यात्रा प्रतिबंधित रहेगी.
दिल्ली बॉर्डर से गौतमबुद्ध नगर में चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कुंडली झुंडपुरा बॉर्डर इसके अलावा परी चौक, नॉलेज पार्क, नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर मालवाहक और बसों को पूरी तरीके से पांच दिनों के लिए प्रतिबंध किया गया है. यानी अगले पांच दिनों तक नोएडा के इन सड़कों पर कमर्शियल वाहनों के साथ बसें भी संचालित नहीं होंगी. अब अगले पांच दिन जिनको भी बस से सफर करना है उसके लिए भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया है. नोएडा ट्रैफिक द्वारा जारी रूट को फॉलो कर आप अपने गंतव्य तक आसानी से जा सकते हैं.
पुलिस ने मोटो जीपी बाइक रेस देखने जाने वाले लोगों को अपने सुझाव में कहा है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले सभी दर्शक एग्जिट 2A , 2C से उतरकर गौतम बुद्ध सर्किट परिपथ के नॉर्थ वेस्ट/ साउथ ईस्ट जोन में एंट्री कर अपने निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ियों को पार्क कर टिकट में अंकित अपने स्टैंड में जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- तीन रुपये किलो तक आ गया टमाटर का भाव, कभी 200 रुपये के रेट पर मचा था हाहाकार
आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले सभी दर्शक चप्पड़ गढ़ कट से उतरकर गौतम बुद्ध सर्किट परिपथ के साउथ/ ईस्ट जोन गेट में एंट्री करके अपने निर्धारित पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करके टिकट पर अंकित स्टैंड में जा सकते हैं. वहीं गौतम बुद्ध सर्किट में होने वाले मोटो जीपी 22 रेसिंग आयोजन के दौरान बीआईसी के लिए कई मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की व्यवस्था भी की गई है.
मोटो जीपी देखने आने वाले दर्शकों के लिए जो शटल बस सेवा शुरू की गई है, यह शटल बस दर्शकों को नॉर्थ/वेस्ट और साउथ/ईस्ट जोन गेट से सिटिंग स्टैंड तक पहुंचाएगी.
जिले में दो बड़े कार्यक्रम के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी है, 21 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
जो लोग नोएडा में काम करने जाते हैं उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. निजी वाहन से अपने दफ्तर आसानी से जा सकते हैं. वहीं बसों के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी के अनुसार नोएडा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली बसों को पकड़ सकते हैं. सुबह 11 बजे से 08 बजे तक ट्रेड शो चलेगा, ऐसे में अगले 05 दिन तक सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक ऐसे ही बना रहेगा.(भूपेंदर चौधरी की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today