MP Tourism : ग्वालियर फोर्ट में 35 देशों के मंत्री देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

MP Tourism : ग्वालियर फोर्ट में 35 देशों के मंत्री देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

एमपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक अनूठी पहल की है. सिंध‍िया ने अपने Home Town ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने के लिए 35 देशों के मंत्रियों और राजनयिकों को बतौर खास मेहमान बुलाया है. इन सभी को दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आना है. सिंध‍िया की पहल पर ये लोग ग्वालियर घूमने भी आएंगे.

Advertisement
MP Tourism : ग्वालियर फोर्ट में 35 देशों के मंत्री देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाम्यूजिक सिटी ग्वालियर के किले के कार्यक्रम लुभाते हैं दुनिया भर के सैलानियों को (फाइल फोटो)

राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगले महीने अक्टूबर में तमाम देशों के नेताओं और राजनयिकों को एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर बुलाया है. इसका मकसद ग्वालियर की समृद्ध विरासत से दुनिया को अवगत कराना है. जिससे Tourism Sector में ग्वालियर की पहचान को व्यापक फलक पर पहुंचाया जा सकेगा. सरकार भी एमपी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए तमाम प्रयास कर रही है. इसमें सिंधिया ने अपने स्तर पर योगदान करने के लिए इस कवायद को आगे बढ़ाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 15 से 18 अक्टूबर तक Telecom Standards पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. बतौर दूरसंचार मंत्री, सिंधिया इस सम्मेलन में भारत की मेजबानी का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सम्मेलन में 193 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं. इनमें से 35 देशों के दूरसंचार मंत्री 13 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे. वे Gwalior Fort के मशहूर Light and Sound Show को देखने के अलावा सिंधि‍या के महल में आयोजित रात्रिभोज में भी शिरकत करेंगे. हाल ही में ग्वालियर फोर्ट के लाइट एंड साउंड शो को लाइटवेयर तकनीक से लैस कर हाईटेक अंदाज में पेश किया जाने लगा है.

मेहमान नवाजी के लिए महल तैयार

ग्वालियर के शाही महल में इन दिनों 13 अक्टूबर को आने वाले विदेशी मेहमानों के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं. इनमें सबसे खास आकर्षण ग्वालियर किले में हर दिन आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो है. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज में ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत का परिचय कराने वाले इस शो को हाल ही में Light ware Technology से लैस किया गया है.

ये भी पढ़ें, Soybean Farmers Crisis : खुद नुकसान उठाकर एमपी के किसानों ने सूबे को बनाया सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य

दिल्ली में आयोजित होने जा रही विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेम्बली (WTSA) में भाग लेने आ रहे विभिन्न देशों के दूरसंचार मंत्रियों सहित 35 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर भी आयेगा. गौरतलब है कि महान संगीतकार तानसेन की नगरी के रूप में ग्वालियर को UNESCO द्वारा Music City भी घोषित किया गया है.

यहां भी जाएंगे विदेशी मेहमान

ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभिन्न देशों के मंत्रियों के प्रतिनिधि मंडल की ग्वालियर यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रतिनिधि मंडल विशेष चार्टर्ड विमान से दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें, Forest Fire : जंगल की आग का दायरा पहुंचा एमपी तक, खंडवा और बैतूल के जंगल है खतरे की जद में

नगर भ्रमण की शुरुआत होटल ताज ऊषा किरण पैलेस में दो खास प्रेजेंटेशन से होगी. इसमें ग्वालियर शहर से जुड़ी तमाम जानकारियां देने से पहले सभी मेहमानों का आधिकारिक तौर पर स्वागत किया जाएगा. इसके बाद शाम को सभी मेहमान ग्वालियर फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो देखेंगे. शो के बाद सिंधिया राजघराने के महल जयविलास पैलेस में मेहमानों के लिए Dinner का आयोजन किया गया है. डिनर के बाद सभी मेहमान रात में चार्टर्ड विमान द्वारा वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

समीक्षा बैठक में शामिल दूरसंचार मंत्रालय के निदेशक अतीक अहमद ने बताया कि International Telecommunication Union द्वारा हर चार साल के अंतराल पर विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दिल्ली में 15 से 18 अक्टूबर तक यह सम्मेलन होगा. अहमद ने बताया कि सम्मेलन शुरू होने से पहले 13 अक्टूबर को 35 देशों के दूरसंचार मंत्री एवं अन्य राजनयिक ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर का भ्रमण करने आयेंगे.

POST A COMMENT