महाराष्ट्र के यवतमाल शहर से सटे लोहारा क्षेत्र के एमआईडीसी परिसर में स्थित एक दाल मिल में दर्दनाक घटना हो गई. यहां दाल स्टोरेज के लिए उपयोग किए जा रहे यंत्र के अचानक गिर जाने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना में मृतकों में एक मजदूर वर्धा जिले का निवासी है, जबकि दो मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. यह हादसा बुधवार शाम के समय हुआ.
मृतकों की पहचान भावेश कडवे (निवासी वर्धा), मुकेश सुरेश काजले (खंडवा, मध्य प्रदेश), और सुरेश काजले (रामपुर खंडवा, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. लोहारा एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में सभी मजदूर काम करते थे. बुधवार शाम काम के दौरान दाल के भंडारण का यंत्र अचानक उनके ऊपर गिर गया.
इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: सिंचाई के लिए ठीक नहीं है अबोहर नहर का पानी, किसानों ने राजस्थान पर लगाया बड़ा आरोप
पुलिस के मुताबिक, मजदूर मिल में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर भारी भरकम स्टील का स्टोरेज कंटेनर गिर गया. इससे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मनोरमा जैन दाल मिल की है जो महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में स्थित है. यह इलाका यवतमाल जिले में आता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today