Flowers Show in Noida: नोएडा स्टेडियम हर रंग और फूलों से सराबोर होने जा रहा है. प्राधिकरण की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी रामलीला ग्राउंड में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक लगेगी. इस बार फ्लावर शो में बहुत खास होने जा रहा है. इसकी वजह विभिन्न प्रजातियों के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल होगा, जिसमें सैकड़ों प्रजाति के फूलों को लगाया जाएगा. मेले में इस बार मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा ही तैयार किए जाएंगे. यहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ आकर लुफ्त उठा सकते हैं.
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से इस बार 36वीं बार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य आकर्षण उद्यान एवं लैण्ड-स्केपिंग प्रतियोगिता, सब्जियों पर नक्काशी कला, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, पुष्प प्रतियोगिता, बोन्साई, कैक्टस और समुलेट्स, फोलिऐज एवं सजावटी पुष्पाकृतियों (टोपिएरी), हँगिंग बास्केट्स, वर्टिकल गार्डन, गमलों का संयाकलन एवं इकेबाना होगा. विभिन्न प्रजाति के फूलों द्वारा निर्मित राम मंदिर मॉडल, हिरन, धनुष एवं अन्य आकर्षक स्कल्पचर जो फूलों द्वारा ही तैयार किए जायेंगे. नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा स्पॉट गार्डन श्रेणी में जैपनीज गार्डन भी तैयार किया जाएगा.
सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि फ्लावर शो इस वजह से भी आकर्षित होगा कि शहर को कचरा मुक्त श्रेणी में पांच स्टार रैंकिंग से सेवन स्टार रैंकिंग में लाने की है. इसके लिए घरेलू कचरा को काला सोना (आर्गेनिक खाद) में बदलने की विधि को बताया जाएगा. बचपन से ही महत्व समझाने के लिए स्कूली बच्चों को पौध रोपण सिखाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फ्लावर शो में 80 से अधिक स्टाल उद्यान प्रेमियों की ओर लगाए जा रहे है. इसमें 38 नर्सरी और कुछ तो कलिम्पोंग और भीमताल से लगाए जा रहे है. बीज, खाद, पौध, खेती के औजार, उद्यान का सजावटी सामान, कीटनाशक गमले यहां लाए जा रहे है. इसके अलावा अब तक 3500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है. कुल 4000 हजार से ज्यादा प्रजाति के पुष्प शामिल किए गए है. पुष्प प्रदर्शनी में 23 और 24 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-
UP News: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, किसानों को आज देंगे करोड़ों रुपये की सौगात, जानिए पूरा शेड्यूल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today