Swachh Bharat Abhiyan: PM मोदी ने शुरू किया अभियान, CM से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक झाड़ू लगाते आए नजर, देखें Video 

Swachh Bharat Abhiyan: PM मोदी ने शुरू किया अभियान, CM से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक झाड़ू लगाते आए नजर, देखें Video 

स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को सफल बनाने के लिए देश के पीएम ने रविवार को देश के तमाम शहरों और गांवों में लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करने की अपील की. इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement
Swachh Bharat Abhiyan: PM मोदी ने शुरू किया अभियान, CM से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक झाड़ू लगाते आए नजर, देखें Video CM से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक झाड़ू लगाते आए नजर, देखें Video 

आज से ठीक 9 साल पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के जन्मदिन पर, देश के सारे लोगों से आह्वान दिया था कि भारत को स्वच्छ बनाना है. इसके लिए उन्होंने “स्वच्छ भारत अभियान” शुरू किया था. गांधी जी मानते थे कि “स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है” इसलिए गांधी जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2014 को इस स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया था.  इसमें देश के आम लोगों से लेकर, सेलिब्रिटी, वैज्ञानिक, नेता सभी लोगों ने भागीदारी ली थी और इस मुहिम को सफल किया था. 

उसी मुहिम को सफल बनाने का नजारा आज 1 अक्टूबर को देश के कई शहरों और गांवों में दिखा. कई बड़ी हस्तियां औऱ केंद्रीय मंत्री तक इस मुहिम का हिस्सा बने और झाड़ू लगाते दिखे. 

PM ने किया श्रमदान का आह्वान

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” के 105वीं एपिसोड में गांधी जयंती के अवसर पर 01 अक्टूबर 2023 को सवेरे 10 बजे से 01 घंटे के लिए सबको श्रमदान करने की अपील की थी. इसके लिए पीएम मोदी ने फिर से स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए देश के सभी लोगों को आह्वान किया. 

गांव बन रहे हैं खुले में शौच मुक्त 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में चुनाव जीते उसके बाद लाल किले से 15 अगस्त को उन्होंने घोषणा की थी कि वह भारत को एक स्वच्छ और पवित्र राष्ट्र बनाएंगे इसके लिए उन्होंने दो चीजों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी थी, जिनमें एक स्वच्छता तो वहीं दूसरा गांव को खुले में शौच मुक्त बनाना था. इन दोनों लक्ष्य को पाने के लिए एक अभियान शुरू किया जिसका लबोलुबाब ये है कि अब गांव लगभग खुले में शौच मुक्त मुक्त होने के कगार पर है. 

गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि

गांधी जयंती के पूर्व, भारत के सभी नागरिकों को सामूहिक रूप से इस स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में एक स्वच्छ भारत बनाने की ओर कदम बढ़ाने के लिए, बाजार, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सरकारी दफ्तर, पुरानी बिल्डिंग, जलाशय, मंदिर, पूजा गृह, पर्यटन स्थल इत्यादि सभी जगह पर स्वच्छता अभियान चलाएं, इसके परिणाम स्वरूप हम स्वच्छता और गांधी जी के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ेंगे.

 

POST A COMMENT