महीने की पहली तारीख खास होती है. एक तो एक नए महीने की शुरुआत के साथ एक नई उम्मीद पैदा होती है. हर महीने से जुड़े कुछ टार्गेट्स होते हैं पर्सनल भी और प्रोफेशनल भी उन्हें पूरा करने की प्लानिंग होती है. फिर महीने की पहली तारीख को ज्यादातर लोगों की सैलरी आती है. पहली ही तारीख को कई बिल भरने होते हैं. और फिर जब महीना अक्टूबर का हो तो त्योहारों की आमद वाले इस महीने से कई और चीजें भी जुड़ जाती हैं. कई और चीजें मतलब कई तरह की तैयारियां. मगर इस महीने आपको त्योहारों की तैयारी के साथ कुछ औऱ चीजों की तैयारी भी करनी है. इसमें सबसे अहम है 2000 के नोट बदलना.
पहले 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी मगर अब इस पर RBI यानी रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने बड़ी राहत दी है. 30 सितंबर की बजाय अब आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तय कर दी गई है. यानी अब आपके पास एक हफ्ते का समय और है.
ये भी पढे़ं- UP: योगी सरकार ने तेज की कृषि कुंभ की तैयारी, देश-विदेश के 2 लाख से अधिक किसान होंगे शामिल, जानें प्लान
मई महीने में रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद लोगों ने फटाफट 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा कराने शुरू कर दिए थे. उसके बाद 30 सितंबर तक का समय दिया गया, मगर अब भी कई लोगों ने ये काम नहीं किया है ऐसे में इस तारीख को 7 दिन और बढ़ा दिया गया है. RBI की रिपोर्ट के अनुसार मई से अब तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस जमा किए गए हैं.
ये भी पढे़ं- Basmati paddy: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 60 दिनों के लिए 10 कीटनाशकों की बिक्री पर रोक, जानिए क्या है वजह?
कई लोग जो 7 अक्टूबर तक भी 2000 के नोट वापस नहीं करा पाएंगे उनका क्या होगा? कई लोगों के जहन में ये सवाल भी आ रहा होगा, तो उनके लिए रिजर्व बैंक ने बयान जारी किया है. इसके अनुसार नई डेडलाइन खत्म होने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा/बदलने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. यानी 8 अक्टूबर 2023 के बाद 2000 रुपये के नोट आपके पास रहते हैं तो बस वह कागज का टुकड़ा मात्र रह जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today