दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता, नुकसान की कोई खबर नहीं

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता, नुकसान की कोई खबर नहीं

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेपाल में आए 5.6 तीव्रता के भूकंप के प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से निकल गए और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 रही तीव्रता, नुकसान की कोई खबर नहींदिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके सोमवार शाम करीब 4.32 पर महसूस किए गए. इससे जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. उधर नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है जिसके प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए. भारत में इसकी तीव्रता 5.0 बताई जा रही है. इस भूकंप के प्रभाव में भारत, चीन और नेपाल के इलाके आए हैं. अभी दो दिन पहले भी आधी रात को भूकंप आया था. नेपाल में इसकी तीव्रता 6.4 थी जबकि भारत में इसका असर कम था. नेपाल में इस भूकंप से दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

नेपाल के पेंक में इस भूकंप का केंद्र बिंदु बताया जा रहा है. इसके प्रभाव में बिहार, यूपी, उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर के इलाके हैं. नेपाल में इसकी तीव्रता 5.6 रही. भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश में अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर के जोरदार झटकों की सूचना दी.

घरों से बाहर निकले लोग

कई सोशल मीडिया यूजर ने अपने भवनों से लोगों के बाहर निकलने के फोटो और वीडियो शेयर किए. इससे पहले शुक्रवार की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 157 लोग मारे गए और 160 से अधिक घायल हो गए, जो 2015 के बाद से सबसे भीषण भूकंप था. इस भूकंप के प्रभाव में हिमालयी देश नेपाल के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में सैकड़ों घर नष्ट हो गए. नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र IV और V) में से एक में स्थित है, जो देश को भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंद

नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिले में पिछले भूकंप का बहुत अधिक असर देखा गया. जाजरकोट इलाके के कई गांवों में भूकंप का बड़ा असर अभी तक नजर आ रहा है. यहां एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत हुई है और आसपास के इलाके में अब तक 40 से ज्यादा मृतक हैं. केवल भैरी नगरपालिका में 42 की मौत हुई है. राउत गांव में 08, कोलचोउर 06, माइडेचोई में 08 की मौत हुई है. राउत गांव में हर तरफ मातम पसरा है. लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं और राहत सामग्री बांटने का काम भी चला है.

नेपाल में भारी तबाही

नेपाल में आए भूकंप के झटके से हुई भीषण तबाही के बाद भारत सरकार ने नेपाल से दोस्ती निभाते हुए राहत सामग्री भेजी. यह राहत सामग्री 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वारा भेजी गई है. बताते चलें कि पिछले दिनों जिस तरह से नेपाल में आए भूकंप के झटके के कारण जहां एक तरफ सैकड़ों लोगों की जान चली गई, वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हो गए.

ये भी पढ़ें: UP Weather Today: कोहरे की चादर में लिपटे उत्तर प्रदेश के कई जिले, मौसम को लेकर IMD का आया बड़ा अपडेट

इस भीषण त्रासदी को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से नेपाल के लोगों की सहायता के लिए पटना के बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय के सहयोग से राहत सामग्री नेपाल के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ कमांडेंट सुनील कुमार सिंह सहित एनडीआरएफ के तमाम वरीय अधिकारी के अलावा एनडीआरएफ के जवान भी मौजूद थे.

 

POST A COMMENT