Weather Today in UP: यूपी में लखनऊ,कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में सोमवार सुबह से आसमान में कोहरा नजर आ रहा है. पूर्वी यूपी के लगभग जिलों में खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय जबरदस्त फाग जैसी स्थिति देखी जा रही है. सुबह और रातें ठंड होने के साथ-साथ अब दिन में भी धूप असर नहीं करेगी. यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. दिन में धूप निकलेगी.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य में 11 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. और कही भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है. फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राजधानी लखनऊ में आज भी हल्का कोहरा देखने को मिलेगा. अगले पूरे हफ्ते के लिए लखनऊ धुंध का पूर्वानुमान है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी जबकि दोपहर में धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी रहेगी.
लखनऊ में भी हवा की सेहत खराब होती जा रही है. सीजन में पहली बार औसत एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिनभर जो धुंध है असल में वो कोहरा नहीं है बल्कि वो स्मॉग है. ऐसे में स्मॉग की वजह से दिन भर पूरे प्रदेश भर में धुंध छाई रहेगी. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- Air Pollution: जहरीले धुएं में घिरी दिल्ली तो स्मॉग टॉवर पर छिड़ी रार, आप सरकार और बीजेपी आमने-सामने, स्कैम का आरोप
इन जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today