Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंद

Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंद

प्रदूषण की वजह से राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है. इससे लोगों की आंखों में जलन हो रही है. वहीं, हवा को प्यूरीफाई करने के लिए लाजपत नगर में लगाया गया स्मॉग टावर भी खराब हो गया है. इस स्मॉग टावर को बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने साल 2020 में लगवाया था.

Advertisement
Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंदलाजपत नगर में एक साल से बंद पड़ा है स्मॉग टावर.

प्रदूषण की वजह से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. इससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. इसी बची खबर है कि ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर द्वारा लाजपत नगर में लगाया गया स्मॉग टावर एक साल से खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि यदि सरकार समय रहते स्मॉग टावर को ठीक करा देती, तो आज इलाके में ऐसी स्थिति नहीं होती. स्मॉग टावर चालू रहता तो कुछ हद तक प्रदूषण से जरूर राहत मिलती.

दरअसल, साल 2020 के जनवरी महीने में बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने निजी संस्था के माध्यम से इस स्मॉग टावर का निर्माण करवाया था. शुरुआत में कुछ समय तक तो यह टावर सही तरह से काम किया, लेकिन रख- रखाव के अभाव में पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है. जबकि, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. इससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

लोगों को प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है

स्थानीय लोगों की माने तो जब यह स्मोग टावर शुरू हुआ था, तो यहां  की हवा काफी शुद्ध हो गई थी. सर्दी के मौसम में भी लोगों को सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती थी. लेकिन इसके बंद हो जाने से इलाके की हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में लोगों की आखों में भी जलन हो रही है. लोगों का कहना है कि लाजपत नगर मार्केट में पूरे दिल्ली से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों को प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Air Pollution: जहरीले धुएं में घिरी दिल्ली तो स्मॉग टॉवर पर छिड़ी रार, आप सरकार और बीजेपी आमने-सामने, स्कैम का आरोप 

स्थानीय लोगों ने की ये मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस स्मॉग टावर का बिजली कनेक्शन भी कट गया है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसका कनेक्शन काट दिया है. अगर यह चलता तो लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और इसको फिर से शुरू करवाना चाहिए.

मनमानी तरीके से स्मॉग टावर को बंद कराया

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगाए गए स्मॉग टॉवर्स के बंद होने पर बहस छिड़ गई है. केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आम आदमी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि स्मॉग टॉवर 6 महीने से बंद पड़े हैं, उनमें कितने का घपला हुआ ये देश की जनता को जानना है. वहीं, दिल्ली की आम आदमी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से स्मॉग को बंद कराया है. 

(आशुतोष कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- Weather Today: छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की बारिश की उम्मीद, 07 नवंबर से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

 

 

 

 

POST A COMMENT