बाजार में 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराने वाला इकलौता ट्रैक्‍टर ब्रांड बना सोनालिका 

बाजार में 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराने वाला इकलौता ट्रैक्‍टर ब्रांड बना सोनालिका 

भारत के नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने नए प्रयोगों की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने और किसानों पर आधारित सोच को आगे बढ़ाते हुए एक नया मुकाम हासिल किया . सोनालिका ने वित्‍तीय वर्ष 2023 की मुश्किलों से पार पाते हुए घरेलू बाजार में अपनी हिस्‍सेदारी को बढ़ाया है. कंपनी ने 15.3 फीसदी के साथ घरेलू बाजार में सबसे ज्‍यादा वार्षिक हिस्‍सेदारी हासिल की है.

Advertisement
बाजार में 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज कराने वाला इकलौता ट्रैक्‍टर ब्रांड बना सोनालिका सोनालिका ट्रैक्‍टर के नाम एक और रिकॉर्ड

भारत के नंबर वन ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने नए प्रयोगों की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने और किसानों पर आधारित सोच को आगे बढ़ाते हुए एक नया मुकाम हासिल किया . सोनालिका ने वित्‍तीय वर्ष 2023 की मुश्किलों से पार पाते हुए घरेलू बाजार में अपनी हिस्‍सेदारी को बढ़ाया है. कंपनी ने 15.3 फीसदी के साथ घरेलू बाजार में सबसे ज्‍यादा वार्षिक हिस्‍सेदारी हासिल की है. अब कंपनी की नजरें वित्त वर्ष 2024 में घरेलू बाजार में बढ़ने वाले एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड बनने की तरफ ह‍ैं. इतनी वृद्धि हासिल करने वाला सोनालिका एकमात्र ट्रैक्‍टर ब्रांड है. 

क्‍या हैं कंपनी की भा‍वी योजनाएं 

एक प्रेस रिलीज जारी कर कंपनी ने बताया है कि इस एतिहासिक प्रदर्शन ने सोनालिका को उद्योग के प्रदर्शन से भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाया है. सोनालिका के अपने नए रिकॉर्ड में भारत से ट्रैक्टर निर्यात करने वाली कंपनियों के बीच वित्त वर्ष 2024 के दौरान दर्ज की गई 34.4 फीसदी निर्यात बाजार हिस्सेदारी भी शामिल है. इसमें बाजार हिस्सेदारी में 6.2 फीसदी का हैरान करने वाली बाजार की हिस्‍सेदारी बढ़ोतरी भी शामिल है.  कंपनी अब पंजाब के होशियारपुर में दो नए प्लांट स्थापित करने के लिए रु 1300 करोड़ निवेश योजना की शुरुआत कर रही है. यह योजना दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर प्लांट के मालिक होने के सोनालिका की स्थिति को और मज़बूत करेगी. 

यह भी पढ़ें- Dairy Milk: ये 20 उपाय अपनाए तो गर्मियों में नहीं घटेगा दूध उत्पादन, पढ़ें डिटेल

इसके अलावा कंपनी ने भारत में अपनी तरह के पहले आई टी एल ग्लोबल पार्टनर्स समिट का आयोजन किया. यहां अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए डिजाइन किए गए 'एस वी सीरीज इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर' सहित पांच नए ट्रैक्टर लॉन्च किए गए. इसके अलावा 40-75 HP में प्रीमियम टाइगर श्रृंखला के तहत 10 नए मॉडलों की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की गई. कंपनी ने सिकंदर DLX DI 60 टॉर्क प्लस लॉन्च किया जिसमें मिले अपनी श्रेणी का सबसे बड़े इंजन और देश भर में एक ही कीमत पर उपलब्ध कराया.  कंपनी ने हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज में पांच साल की ट्रैक्टर की वारंटी उपलब्ध कराई. 

यह भी पढ़ें- प्याज की निर्यातबन्दी ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानिए किस मंडी में कितना है दाम

मजबूत हुई नंबर 1 की स्थिति 

कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 के दौरान सोनालीका की यात्रा अपने हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों और उन्नत उपकरणों के साथ जमीनी स्तर पर किसानों के साथ कंपनी के तालमेल को दर्शाती है. अपने विचार साझा करते हुए, ज्‍वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर रमन मित्तल  इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, 'हम अब तक की सर्वाधिक कुल वार्षिक बाजार हिस्सेदारी 15.3 फीसदी के साथ अपनी वित्त वर्ष 2024 की यात्रा को पूरा करके रोमांचित हैं. हम दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर बाजार भारत में वृद्धि दर्ज करने वाले एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड बनने और उद्योग के प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करके खुश हैं. उनका कहना था कि ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में कंपनी ने 34.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है.'  

यह भी पढ़ें- कितने रुपये में आती है हाथ से गेहूं काटने वाली मशीन? 6 मशीनों के रेट जान लें

2025 के लिए तैयार है कंपनी 

उन्‍होंने आगे कहा,  'यह आश्चर्यजनक वृद्धि सोनालीका के प्रीमियम टाइगर रेंज और फ्लैगशिप सिकंदर DLX सीरीज में नए और उन्नत ट्रैक्टरों को लॉन्च करने और हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज में निरंतर नई तकनीक पेश करने से संभव हुई है.  इसके साथ ही, हमारी वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतें प्रदर्शित करने के हमारे अनोखे कदम ने ट्रैक्टर खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित की है. इससे  हमारे ब्रांड में सभी का भरोसा लगातार बढ़ा है. यह विशिष्ट दृष्टिकोण हमारे निरंतर विकास का मार्ग भी प्रशस्त कर रहा है. 

यह भी पढ़ें- कई राज्यों में लू के थपेड़े, इंसान-मवेशी सब परेशान, IMD ने जारी की एडवाइजरी

इसके अलावा, भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में हमारा नेतृत्व हमें दुनिया भर में लगातार और आक्रामक तरीके से इंनोवेट करने की शक्ति दे रहा है. इनमें से अधिकांश तकनीक  मेड इन इंडिया हैं, इसलिए वे हमें बेहतर भविष्य के लिए तैयार होने में भी मदद कर रहे हैं. ' उनका कहना था कि ऐसी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करके वह एक संगठन और नेटवर्क के रूप में और भी मजबूत हो गए हैं. इससे वित्त वर्ष 2025 में नई उपलब्धि हासिल करने और अपने 'मिशन 2 लाख' की ओर वह तेजी से बढ़ने के लिए तैयार हैं.' 
 


 

POST A COMMENT