झारखंड सरकार का स्थापना दिवस इस महीने के अंत में मनाया जाएगा. इसे लेकर एक बार राज्य की हेमंत सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है. कार्यक्रम के जरिए राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं को लेकर गांवों में लोगों के पास जाती है और उन्हें उनका लाभ दिलाने का प्रयास किया जाता है. इसी के तहत सरायकेल खरसावां जिले के लिए गौण्डपुर में आपकी योजना सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी नीति और नियत एक है. हम जो जनता से वादा करते हैं उसे निभाते हैं. आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम से आदिवासी दलित ,पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान -मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं पहुंच रही है.
उन्होंने कहा कि जल जंगल और जमीन को बचाया जाएगा तभी आदिवासी बचेंगे. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब बीते 3 वर्षों से लगातार सरकार स्वयं चलकर जनता के बीच आ रही है. ,बीते 3 साल में राज्य सरकार ने विकास का वह मॉडल तैयार किया है, जो 20 सालों तक भी पिछली सरकार ने कार्य करने का हिम्मत तक नहीं जुटा पाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण वर्ष 2021 में 35 लाख आवेदन सरकार को प्राप्त हुए ,जबकि वर्ष 2022 में 55 लाख आवेदन आए. इससे साफ है कि बीते 20 सालों में पिछली सरकार ने केवल दिखावा किया है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan CM: बालकनाथ योगी राजस्थान के मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी होंगे, पढ़ें इस वायरल दावे का सच
धरातल पर कोई कार्य नहीं उतरा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल लड़कर अलग राज्य मिला, 20 साल लड़कर हम सरकार में शामिल हुए ,विकास का खाका तैयार किया गया ,लेकिन विपक्ष को यह सब नहीं दिखता. क्योंकि विपक्ष टीन के चश्मे से देखता है, मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने बार-बार सरकार गिराने का प्रयास किया लेकिन, हर बार मुंह की खानी पड़ी, अब 29 दिसंबर को सरकार अपने 4 साल पूरे करेगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसान समृद्ध होंगे तो राज्य समृद्ध होगा. मुख्यमंत्री पशुधन योजना को और सशक्त बेहतर बनाए जा रहा है. अब तक इस योजना में गाय- बकरी किसानों को मिलते थे. लेकिन अब भैंस भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि कहा की किसानों- पशुपालकों के समृद्ध होने से आर्थिक प्रगति के साथ कुपोषण को भी दूर किया जा सकेगा. अब किसान अंडा ,दूध ,मांस ,मछली भरपूर मात्रा में न सिर्फ उत्पादन करेंगे बल्कि उनका उपभोग भी करेंगे. ऐसा करने से झारखंड से कुपोषण का नामोनिशान मिटेगा.
आगे मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में सिद्धू-कान्हू वन उपज फेडरेशन का घटन कर लिया गया है. वनउपज को अब सरकार ही खरीदेगी और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी भी निश्चित होगा. ताकि किसानों को बाजार के बिचौलिए और दलालों से बचाया जा सके. धान उपज को बेहतर करने के उद्देश्य से धान क्रय सरकार अधिक से अधिक कर रही है. इसी कड़ी में नए राइस मिल भी स्थापित होंगे, जो युवा राइस मिल खोलना चाहते हैं उन्हें जमीन तक सरकार उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ेंः एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन होगा सीएम, बीजेपी कर रही मथंन, जनता कर रही इंतजार
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य सरकार शिक्षकों की लगातार नियुक्ति कर रही है. जेपीएससी के माध्यम से भी नियुक्तियां जारी है. इन्होंने कहा कि 50 हजार नई नियुक्तियां जल्द राज्य सरकार निकलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को भी समृद्ध किया जा रहा है, ताकि कम पढ़े लिखे लोग जो रोजगार प्राप्त नहीं कर सकते वह स्वरोजगार से जुड़े. बैंक स्वरोजगार के लिए लोन नहीं देते, लेकिन सरकार स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराएगी. इससे पूर्व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री चंपई सोरेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार के उपलब्धियां को गिनाया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today